नई दिल्ली क्रिकेट कोचिंग की दुनिया में नए प्रयोगों को आजमाने वाले बॉब वूल्मर (Bob Woolmer) का आज ही के दिन 1948 को कानपुर (Woolmer born in Kanpur) में जन्म हुआ था। वूल्मर ने कंप्यूटर और अपनी इच्छाशक्ति से क्रिकेट कोचिंग के परंपरागत तरीके (Woolmer changed cricket coaching) में कई बदलाव किए। इंग्लैंड में वारविकशर काउंटी के लिए 1994 में उनकी कोचिंग ने कई अच्छे नतीजे लाए। लेकिन वूल्मर की कोचिंग का सबसे सुनहरा दौर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ आया। उनकी और हैंसी क्रोन्ये की टीम ने दुनिया की हर टीम को हैरान किया। हां, ऑस्ट्रेलिया के साथ टक्कर थोड़ी कड़ी होती। क्रोन्ये ईयरफोन लगाकर मैदान पर होते और बाहर से उन्हें दिशा-निर्देश मिलते। हालांकि यह ज्यादा चल नहीं पाया और आईसीसी ने इसे प्रतिबंधित कर दिया। यही वूल्मर थे जिन्होंने पाकिस्तानी टीम में अनुशासन लाने का काम किया। बल्लेबाज के तौर पर वूल्मर ने इंग्लैंड के लिए 19 टेस्ट मैच भी खेले। लेकिन उन्हें याद हमेशा उनकी कोचिंग स्टाइल के लिए ही किया जाता है। जब आए चौंकाने वाले नतीजे 13 साल पहले वेस्ट इंडीज में 50 ओवर का वर्ल्ड कप चल रहा था। 17 मार्च को इस टूर्नमेंट में भारत और बांग्लादेश व पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच मैच खेला जा रहा था। दोनों मैचों के नतीजों ने क्रिकेट फैन्स को चौंका दिया। बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से, तो आयरलैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से मात दी। इसके बाद दोनों टीमों के लिए टूर्नमेंट में आगे का सफर मुश्किल हो गया और अंत में दोनों बाहर हो गईं। फिर आई बुरी खबर मैच खत्म होने के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान टीम के कोच बॉब वूल्मर की रहस्यमय हालात में मौत हो गई। कहा गया आयरलैंड जैसी कमजोर टीम से पाकिस्तान की हार से वूल्मर बेहद तनाव में थे। इसी के चलते उन्होंने खूब शराब पी और बाद में उन्हें उनके होटल के कमरे में बेहोश पाया गया। बेहोश वूल्मर को जमैका के एक हॉस्पिटल में पहुंचाया गया, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत से क्रिकेट की दुनिया में शोक इन संदिग्ध हालात में पाकिस्तान के कोच की मौत से क्रिकेट की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई। जमैका पुलिस मर्डर के एंगल से मामले की जांच में जुट गई। वूल्मर की मौत के तीन दिन बाद जमैका पुलिस ने कहा कि उसे शक है कि वूल्मर का मर्डर हुआ है। हालांकि बाद में पुलिस ने इस केस को यह कहकर बंद कर दिया है उसकी जांच से वह इस नतीजे पर पहुंची है कि उनकी मौत कोई मर्डर नहीं बल्कि स्वाभाविक थी।
https://ift.tt/35YRXLw
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3dGfd3x
May 13, 2020 at 04:44PM
No comments:
Post a Comment