नई दिल्लीइंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम केरला ब्लास्टर्स () ने बुधवार को कोच किबु विकुना को आगामी सत्र के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया। इस फुटबॉल टीम ने एल्को शाटोरी से एक सत्र के बाद ही नाता तोड़ने के फैसले के कुछ घंटों बाद यह घोषणा की। केरला ब्लास्टर्स ने ट्वीट करके कहा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि किबु विकुना आगामी सत्र में मुख्य कोच का पद संभालेंगे।’ किबु विकुना मोहन बागान के आईलीग विजेता कोच रहे हैं। पढ़ें, स्पेन के विकुना के रहते हुए मोहन बागान ने चार दौर पहले ही आई लीग का खिताब जीता था। कोविड-19 महामारी के कारण लीग को बीच में निलंबित करना पड़ा और बाद में मोहन बागान को चैंपियन घोषित किया गया। इससे पहले ब्लास्टर्स ने शाटोरी से एक सत्र के बाद ही नाता तोड़ दिया था। यह डच कोच 2019-20 से टीम के साथ थे और पिछले सत्र में टीम सातवें स्थान पर रही थी। केरला ब्लास्टर्स ने ट्वीट किया, ‘हमने मुख्य कोच एल्को शाटोरी से नाता तोड़ लिया है। हम उनके प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’ वह 2015 में कोलकाता के ईस्ट बंगाल क्लब के भी मुख्य कोच थे। आईएसएल में गुवाहाटी की नॉर्थईस्ट युनाइटेड के साथ उन्होंने कोचिंग की शुरूआत की और टीम को पहली बार में ही सेमीफाइनल तक ले गए। केरल टीम के साथ हालांकि वह उस कामयाबी को दोहरा नहीं सके।
https://ift.tt/2XXjZ8b
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2VtJFYe
April 22, 2020 at 04:44PM
No comments:
Post a Comment