मुंबईलगातार तीसरी बार जीतने का विदर्भ का सपना शनिवार को टूट गया। एलीट ग्रुप ए में विदर्भ ने अपना अंतिम मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ ड्रॉ खेला जिससे उसे 3 पॉइंट्स मिले। यह 3 पॉइंट्स उसे क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचाने के लिए नाकाफी साबित हुए। एलीट ग्रुप ए और बी को मिलाकर विदर्भ टीम सातवें स्थान पर रही। उसके 8 मैचों में 21 पॉइंट्स रहे। एलीट ग्रुप ए और बी को मिलाकर गुजरात (35 पॉइंट्स), बंगाल (32 पॉइंट्स), कर्नाटक (31 पॉइंट्स), सौराष्ट्र (31 पॉइंट्स) और आंध्र (27 पॉइंट्स), एलीट ग्रुप सी से जेऐंडके (39 पॉइंट्स) और ओडिशा (38 पॉइंट्स) और प्लेट ग्रुप से गोवा (50 पॉइंट्स) ने क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की की। पढ़ें, खत्म हुआ दिल्ली का सफर हरियाणा ने अपने अंतिम एलीट ग्रुप सी मैच में जेऐंडके को 2 विकेट से हराया। मौजूदा सीजन में जेऐंडके की यह पहली हार रही। हरियाणा को 224 रन का टारगेट मिला था जो उसने 227/8 का स्कोर बनाकर हासिल किया। विकेटकीपर रोहित शर्मा (75 रन*) ने राहुल तेवतिया (27 रन*) ने नौवें विकेट के लिए 44 रन की अटूट साझेदारी कर हरियाणा को जीत दिलाई। दिल्ली- राजस्थान के बीच मैच ड्रॉहरियाणा के 9 मैचों में 36 पॉइंट्स रहे और वह एलीट ग्रुप सी में चौथे स्थान पर रहा। एलीट ग्रुप ए और बी की बात करे तो मुंबई टीम खिताब की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी थी जबकि दिल्ली और यूपी को जीत दर्ज करने के अलावा दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना था। दिल्ली टीम ने राजस्थान को फॉलोऑन दिया लेकिन इसके बावजूद वह जीत दर्ज नहीं कर सकी। राजस्थान ने महिपाल लोमरोर के 118 रन की बदौलत मैच ड्रॉ कराकर दिल्ली को 3 पॉइंट्स ही लेने दिए। हिमाचल से हारा यूपीहिमाचल ने यूपी को जीत के लिए 535 रन का असंभव सा लक्ष्य जीत के लिए दिया। यूपी टीम दूसरी पारी में 148 रन ही बना सकी और मैच 386 रन के विशाल अंतर से हारी। हिमाचल के वैभव अरोरा ने 5 और ऋषि धवन ने 3 विकेट लिए। पढ़ें, मुंबई और एमपी के बीच मैच ड्रॉमुंबई ने एमपी को जीत के लिए 408 का टारगेट दिया था। एमपी ने आदित्य श्रीवास्तव ने नॉट आउट 130 रन की बदौलत 314/6 का स्कोर बनाकर मैच ड्रॉ कराया। इस मैच से मुंबई को 3 पॉइंट्स मिले। एलीट ग्रुप ए और बी को मिलाकर दिल्ली (21 पॉइंट्स) ने आठवां, यूपी ने (20 पॉइंट्स) दसवां और मुंबई (17 पॉइंट्स) ने 13वां स्थान हासिल किया।
https://ift.tt/31Wr1tM
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2SMb4SS
February 15, 2020 at 05:01PM
No comments:
Post a Comment