कोच्चिकेरल ब्लास्टर्स ने पिछड़ने के बाद बार्थोलोमेव ओग्बेचे के दो गोल की बदौलत शानदार वापसी करते हुए इंडियन सुपर लीग () फुटबॉल मुकाबले में शनिवार को यहां बेंगलुरु एफसी को 2-1 से हरा दिया। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में डेशहोर्न ब्राउन ने 16वें मिनट में गोल कर बेंगलुरु को 1-0 से आगे कर दिया, लेकिन ओग्बेचे ने दो गोल करते मेजबान टीम को जीत दिला दी। इसमें से एक गोल पेनल्टी पर हुआ। ओग्बेचे ने हाफ टाइम से ठीक पहले फ्री किक पर गोल कर केरल ब्लास्टर्स को बराबरी पर पहुंचा दिया। इसके बाद मैच के 70वें मिनट में ब्लास्टर्स को पेनल्टी मिली जिस पर ओग्बेचे ने गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। बेंगलुरु की टीम पहले ही प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जबकि केरल की टीम खिताबी दौड़ से बाहर हो गई है।
https://ift.tt/39Edjyu
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/37umEHI
February 15, 2020 at 04:31PM
No comments:
Post a Comment