के. श्रीनिवास राव, मुंबईभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पहले प्रमुख कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह 2016 में इस पद पर बैठने वाले पहले व्यक्ति थे। सूत्रों के अनुसार, राहुल ने प्रशासकों की समिति (CoA), जिसे सुप्रीम कोर्ट ने गठित किया था, के हटने के बाद यह फैसला किया है। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी तक न तो अधिकारी ने की है और न ही खुद राहुल जौहरी की ओर से कोई बयान आया है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से आने वाले राहुल जौहरी ने कुछ समय पहले ही इस्तीफा दिया है, लेकिन इसे आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया गया है। सूत्र ने कहा, 'उन्होंने कुछ समय पहले इस्तीफा दिया है। हमें नहीं पता है कि भविष्य को लेकर उनका क्या प्लान है। हमें यह नहीं पता है कि उन्होंने ईमेल या पत्र लिखकर किसे इस्तीफा दिया।' नहीं हो सकी पुष्टि जब इस बारे में 'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने उनका बयान चाहा तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। इस बारे में बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुल, सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल तक पहुंचने की कोशिश की गई, लेकिन वे भी टिप्पणी के लिए अनुपलब्ध रहे। बता दें कि पिछले वर्ष नवंबर में बोर्ड के मुख्य वित्तीय अधिकारी संतोष रांगनेकर ने इस्तीफा दिया है और वह नोटिस पीरियड पर हैं। 2016 में हुई थी नियुक्ति उल्लेखनीय है कि राहुल जौहरी की नियुक्ति 2016 में शशांक मनोहर के अध्यक्ष रहते 2016 में हुई थी। उस वक्त अनुराग ठाकुर सचिव थे। जौहरी इससे पहले डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पैसेफिक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और साउथ एशिया के महाप्रबंधक के रूप में कार्यकर चुके हैं।
https://ift.tt/39Ca6PL
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2SuKXAJ
February 15, 2020 at 04:57PM
No comments:
Post a Comment