IPL: बीसीसीआई और ICC में होगा दो-दो हाथ - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

IPL: बीसीसीआई और ICC में होगा दो-दो हाथ

Share This
अरानी बसु, नई दिल्ली ने दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड के सामने यह मसौदा पेश किया है कि सभी बोर्ड अपने घरेलू टूर्नमेंट के आयोजन के लिए भी आईसीसी से मंजूरी लें। इसमें आईपीएल, बिग बैश जैसी टी20 क्रिकेट लीग भी शामिल हैं, जिनमें इंटरनैशनल खिलाड़ी भी खेलते हैं। इन लीग के अलावा घरेलू सर्किट के टूर्नमेंट्स जैसे रणजी ट्रोफी, दलीप ट्रोफी जैसे घरेलू टूर्नमेंट्स भी शामिल हैं। ने आईसीसी के इस नए मसौदे का विरोध किया है। बीसीसीआई कतई यह नहीं चाहता है कि उसे अपने घरेलू टूर्नमेंट्स, जिनमें आईपीएल जैसा अहम टूर्नमेंट भी शामिल है, उनके आयोजनों के लिए आईसीसी की मंजूरी लेनी पड़ी। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को मालूम चला है आईसीसी के इस मसौदे में यह नियम भी है कि इंटरनैशनल खिलाड़ी अपने बोर्ड द्वारा चलाई जा रही टी20 लीग के अलावा दूसरे देशों की किसी एक लीग में ही खेल सकते हैं। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'दुनिया भर के क्रिकेट बोर्डों द्वारा 100 से ज्यादा घरेलू टूर्नमेंट्स खेले जाते हैं। बीसीसीआई मानता है कि इन टूर्नमेंट्स में आईसीसी को रोल बहुत सीमित होना चाहिए।' इस अधिकारी ने बताया कि इस प्रस्ताव पर बीसीसीआई ने अपनी असहमति पर अपनी राय आईसीसी को वापस भेज दी है। इस अधिकारी ने बताया कि आईसीसी के इस मसौदे के खिलाफ सिर्फ बीसीसीआई ही नहीं बल्कि आईसीसी में मजूबत माने जाने वाले दूसरे क्रिकेट बोर्ड जैसे, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) भी इसके विरोध में हैं। बीसीसीआई के इस अधिकारी ने बताया, 'ऐक्टिव इंटरनैशनल क्रिकेटर को यदि सिर्फ एक ही लीग में खेलने का मौका मिलेगा तो इस बात की बहुत संभावनाएं हैं कि जिन देशों के क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई, सीए और इसीबी की तरह मजबूत कॉन्ट्रैक्ट नहीं देते तो उन देशों के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बहुत जल्दी ही संन्यास ले लेंगे।' उन्होंने कहा, 'उदाहरण के रूप में आप आंद्रे रसल का ही नाम ले लीजिए, जो सिर्फ वेस्ट इंडीज के लिए खेलकर बहुत अधिक पैसा नहीं कमा पाएंगे। ऐसे में वह इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर दूसरी क्रिकेट लीग में अधिक पैसा कमाने के अवसर तलाशेंगे। यह सभी को पता है कि वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड अपने केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट से उन्हें इतना पैसा नहीं दे सकता, जितना वह दूसरी क्रिकेट लीग में खेलकर कमा लेते हैं।'

https://ift.tt/2KtVokd
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/31q0VOi

August 10, 2019 at 05:37PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork