SRH vs RCB: विराट के वीरों से भिड़ेगी वॉर्नर की सेना, जीत पहुंचाएगी फाइनल के करीब- हार तो बाहर - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

SRH vs RCB: विराट के वीरों से भिड़ेगी वॉर्नर की सेना, जीत पहुंचाएगी फाइनल के करीब- हार तो बाहर

Share This
अबू धाबी क्वॉलिफायर 2 में जगह बनाने के लिए आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच एलिमिनेटर में मुकाबला होगा। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स की टीम जबर्दस्त फॉर्म में है। उसने अपने लगातार तीन मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम ने टेबल की टॉप की टीमों हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की। टीम ने मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स को हराया। वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लीग स्टेज में लगातार चार मैच हारी। हालांकि, टीम ने पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम ने शुरुआती 10 में से 7 मैच जीते थे। और उसने 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई। आपसी मुकाबलों में भिड़ंत इस सीजन में इन दोनों टीमों की यह तीसरी भिड़ंत होगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सीजन का पहला मैच सनराइजर्स के खिलाफ ही खेला था। टीम ने एबी डि विलियर्स की हाफ सेंचुरी और युजवेंद्र चहल के तीन विकेट की बदौलत 10 रन से जीत हासिल की थी। हालांकि दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स ने इस हार का बदला ले लिया था। हालांकि, यह तीसरा मुकाबला तय करेगा कि इस लीग में कौन सी टीम आगे जाएगी और कौन सी बाहर हो जाएगी। लेग स्पिनर्स की होगी जंग राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम इस सीजन में कुल 19 विकेट हैं। वहीं बैंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने 14 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए हैं। आज के मैच में दोनों दिग्गज लेग स्पिनर्स की फिरकी के जादू पर काफी कुछ निर्भर करेगा। कप्तानों की जंग डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के इस सीजन में अभी तक 529 रन बनाए हैं वहीं विराट कोहली के नाम 460 रन हैं। दोनों ही बल्लेबाज इस अति महत्वपूर्ण मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे। कोहली और वॉर्नर दोनों को इस बात का बहुत अच्छी तरह पता है कि हार उनका सफर समाप्त आईपीएल 2020 में समाप्त कर देगी। दोनों के पास सपॉर्ट करने के लिए कई अच्छे खिलाड़ी हैं। कोहली के पास एबी डि विलियर्स, देवदत्त पडिक्कल हैं तो वॉर्नर की सेना में- ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे और केन विलियमसन की मजबूत तिकड़ी है।

https://ift.tt/353RLM9
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32iflDg

November 05, 2020 at 07:27PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork