रोहित शायद विराट कोहली की टीम के लायक 'फिट' नहीं हैं: माइकल वॉन - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

रोहित शायद विराट कोहली की टीम के लायक 'फिट' नहीं हैं: माइकल वॉन

Share This
नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय टीम में फिटनेस (Indian Team Fitness) एक अहम कड़ी है। कोहली स्वयं काफी फिट हैं और वह साथी खिलाड़ियों के लिए मिसाल हैं और उन्हें भी बेहतर फिटनेस के लिए प्रेरित करते हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि शायद इसी वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharm) को ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारतीय टीम () में शामिल नहीं किया गया। वॉन ने क्रिकबज से कहा, 'रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के बयान को देखकर लगता है कि टीम प्रबंधन चाहता है कि शर्मा अपने शरीर को थोड़ा बेहतर करें। शायद वह उतने फिट नहीं हैं। आप जानते हैं कि विराट कोहली फिटनेस को कितनी तवज्जो देते हैं। अगर आप उस दर्जे के मुताबिक फिट नहीं हैं तो आपको अलग हट जाना चाहिए, भले ही आप कोई भी क्यों न हों। शायद रोहित उतने फिट नहीं हैं जितने वह हो सकते हैं।' वॉन ने आगे कहा कि भारतीय टीम को परिस्थिति के बारे में सही-सही बताना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि आखिर रोहित टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं। वॉन ने आगे कहा, 'अगर रोहित शर्मा को चोट लगी थी, तो बताएं कि चोट क्या है। सब बिलकुल साफ रखें। लगता है कि उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट है। ठीक है, हम समझते हैं कि वह इसी वजह से नहीं खेल रहे। और अगर उन्हें कहीं और चोट न लग जाए, तो ऐसा मैंने पहले कभी नहीं सुना।' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, 'मैंने ऐसा कभी नहीं सुना कि एक बल्लेबाज इस वजह से नहीं खेल रहा कि कहीं उसे चोट न लग जाए। हां, मैंने गेंदबाजों के लिए ऐसा जरूर सुना है। जैसाकि फुटबॉल में होता है कि खिलाड़ी इतना खेल चुके होते हैं कि चोट लगने की आशंका काफी बढ़ जाती है- मैंने गेंदबाजों के साथ ऐसा होते देखा है। लेकिन बल्लेबाजों के साथ ऐसा होते मैंने पहले कभी नहीं देखा।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं अगले एक हफ्ते को लेकर काफी उत्सुक हूं। यह रोहित शर्मा के साथ कैसा रहता है, अगर वह खेलते हैं तो बेशक वह ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। अगर वह आईपीएल में खेल रहे हैं तो फिर वह ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं जाएंगे यह मेरी समझ में नहीं आ रहा।' वॉन ने आगे कहा कि भारत ने इस मुद्दे को सही तरीके से नहीं संभाला। उन्होंने कहा, 'जिस तरह इस मामले को संभाला गया उससे मैं काफी हैरान हूं। यह काफी अजीब और हैरान करने वाला है कि पूरे मसले पर पारदर्शिता नहीं बरती गई। इसे ऐसे नहीं हैंडल किया जाना चाहिए था। यह रोहित शर्मा हैं- अगर वह चोटिल हैं, तो बताइए कि वह चोटिल हैं। खिलाड़ी चोटिल होते रहते हैं, इसमें कोई समस्या नहीं है।' रोहित शर्मा ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस टीम में वापसी की IPL 2020 के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कप्तानी भी संभाली। चोट के कारण आईपीएल में पिछले 4 मैच नहीं खेल पाने वाले रोहित को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग ने कहा कि वह हैरान हैं कि हेड कोच रवि शास्त्री को उनकी चोट के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी। सहवाग ने क्रिकबज से कहा, 'यह काफी हैरानी भरा है। इसे बीसीसीआई की तरफ से मिसमैनेजमेंट कहा जाएगा। यह इसलिए भी काफी हैरानी भरा है कि रोहित फ्रैंचाइजी के लिए तो खेल सकते हैं, फिर देश के लिए क्यों नहीं?'

https://ift.tt/32bOgl7
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/34T8CkC

November 03, 2020 at 11:22PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork