नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () ने महिला आईपीएल-2020 यानी महिला टी20 चैलेंज () को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, महिलाओं के इस लीग को जियो के रूप में टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है। भारतीय महिला लीग के लिए यह ऐतिहासिक फैसला है, क्योंकि इसे पहली बार कोई ऑफिशल स्पॉन्सर मिला है। बीसीसीआई ने ऐलान करते हुए कहा- का टाइटल स्पॉन्सर रिलायंस फाउंडेशन एजुकेशन ऐंड स्पोर्ट्स की पार्टनरशिप में जियो होगा। यह एक ऐतिहासिक साझेदारी है। पहली बार इस टूर्नमेंट को टाइटल स्पॉन्सर मिला है। इस बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा- बोर्ड सभी प्रारूपों में क्रिकेट के विकास के लिए काम कर रहा है। उसकी सबसे अधिक निगाह महिला क्रिकेट पर है। यह टूर्नमेंट युवा लड़कियों को प्रेरित करेगा। उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने हाल ही में महिला टी-20 चैलेंजज का शेड्यूल जारी किया था। इसके 4 मैच 4, 5, 7 और 9 नवंबर को शारजाह में खेले जाएंगे। बता दें कि इसमें तीन टीमें सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी हिस्सा लेंगी। इनके कप्तान क्रमश: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधना और मिताली राज हैं। इसमें भारत के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की क्रिकेटर्स हिस्सा होंगी। महिला टी-20 चैलेंज का शेड्यूल
- पहला मैच, 04 नवंबर 2020: सुपरनोवाज vs वेलोसिटी, शारजाह (शाम 7:30 बजे)
- दूसरा मैच, 05 नवंबर 2020: वैलोसिटी vs ट्रेलब्लेजर्स, शारजाह (दोपहर 3:30 बजे)
- तीसरा मैच, 07 नवंबर 2020: ट्रेलब्लेजर्स vs सुपरनोवाज, शारजाह (शाम 7:30 बजे)
- चौथा मैच, 09 नवंबर 2020: फाइनल, शारजाह (शाम 7:30 बजे)
https://ift.tt/3mLuPY9
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3oOo3m0
November 01, 2020 at 12:37AM
No comments:
Post a Comment