मुंबई में मंगलवार देर रात से लगातार तेज बारिश हो रही है। जगह-जगह जलभराव हो गया है। सड़कों में लबालब पानी भरने के कारण कई घंटों से वाहन चालक फंसे हैं। भारी बारिश के चलते मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन पर पानी भर गया। आलम यह है कि रेलवे स्टेशन पर ही यात्री फंस गए हैं। पटरियों में पानी भरने की वजह से भी यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। ट्रेनें नहीं आ पा रही हैं और यात्री ट्रेनों के इंतजार में फंसे हुए हैं। बारिश से बिगड़ते हालात को देखते हुए लोकल ट्रेन तथा बस सेवाएं रोक दी गई। सड़कों पर बारिश का पानी भरने की वजह से लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मुंबई के गोरेगांव क्षेत्र में भारी बारिश हुई जिसके कारण जगह-जगह पर भारी जलभराव हो गया। साथ ही रेल की पटरियों और सड़कों पर जलभराव हो गया और जिसके कारण लोकल ट्रेन तथा बस सेवाएं बाधित हो गईं। किंग सर्कल इलाके का भी बुरा हाल है।
https://ift.tt/eA8V8J
from The Navbharattimes https://ift.tt/33UFEiL
September 22, 2020 at 04:49PM
No comments:
Post a Comment