ब्यूनस आयर्सअर्जेंटीना को विश्व कप दिलाने वाले महान फुटबॉलर (Diego Maradon) ने महामारी () के खिलाफ लड़ाई के लिए अपने गृहनगर में मदद के लिए हस्ताक्षर वाली जर्सी दान में दी। उन्होंने अपने हस्ताक्षर वाली अर्जेंटीना राष्ट्रीय टीम की जर्सी की प्रतिकृति दान दी जिससे ब्यूनस आयर्स के बाहरी इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों की मदद की जाएगी। माराडोना ने 1986 विश्व कप में खिताब जीतने वाली टीम जर्सी की इस प्रतिकृति जर्सी पर लिखा, ‘हम इससे निपट लेंगे।’ जर्सी को पहले नीलामी के लिए रखा गया था, लेकिन बाद में इसे उस व्यक्ति को दिया गया जिसने एक अभियान में चैरिटी के लिए स्वच्छता संबंधित उत्पाद, मास्क और करीब 100 किलो का खाना जुटाया था। स्थानीय निवासी मार्टा गुटिरेज ने कहा, ‘डिएगो सोच भी नहीं सकते कि उन्होंने हमारे लिए क्या किया है। यह बेशकीमती है। मैं पूरी जिंदगी उनका आभारी रहूंगा।’
https://ift.tt/2SOvXNS
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2zrwleo
May 09, 2020 at 05:30PM
No comments:
Post a Comment