नई दिल्ली कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट टूर्नमेंट्स स्थगित हो चुके हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी पर घर पर हैं और स्थिति सुधरने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे वक्त में उनकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रैंचाइजियां सोशल मीडिया पर अपने-अपने खिलाड़ियों से संबंधित रेकॉर्ड और आंकड़े शेयर कर रही हैं। इस क्रम में आरसीबी ने चजल को लेकर एक आंकड़ा जारी किया। लेग स्पिनर () की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चहल की कूच बेहार ट्रोफी-2008-09 में बेंगलुरु में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेली उनकी एक पारी के आंकड़ों के बारे में जानकारी दी है। टीम के कप्तान () ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है। फ्रैंचाइजी ने बताया है कि चहल ने अंडर-19 टीम के उस मैच में 135 और 46 रन बनाए थे और टूर्नमेंट में 281 रन। फ्रैंचाइजी ने पोस्ट के साथ लिखा, ‘ऊपरी क्रम में खेल अच्छा रहेगा, युजी।’ कोहली ने इस पर जवाब दिया, ‘निश्चित तौर पर प्रदर्शनी मैच में।’ चहल ने हाल ही में कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के एक पोस्ट पर मजाकिय लहजे में अनुष्का से कहा था कि वह कोहली से चहल को ओपनिंग कराने को कहें। उल्लेखनीय है कि चहल भारत की सीमित ओवरों की टीम का अहम हिस्सा हैं, हालांकि उनकी टीम के साथी अक्सर बल्ले से उनकी काबिलियत पर चहल की टांग खिंचाई करते रहते हैं।
https://ift.tt/2WPd5zM
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ztjvfP
May 12, 2020 at 05:19PM
No comments:
Post a Comment