पूर्व पाकिस्तान गेंदबाज ने कहा, 'बाबर आजम को अपनी अंग्रेजी सुधारनी होगी' - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

पूर्व पाकिस्तान गेंदबाज ने कहा, 'बाबर आजम को अपनी अंग्रेजी सुधारनी होगी'

Share This
नई दिल्ली हाल ही में को पाकिस्तान की वनडे टीम टीम की कप्तानी सौंपी गई। आजम () की गिनती दुनिया के चोटी के बल्लेबाजों में की जाती है। उनकी प्रतिभा और क्षमता की तारीफ करते क्रिकेट के जानकार थकते नहीं हैं। कोहली से होती है तुलनाबाबर की तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli vs Babar Azam) से भी की जाती है। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद को लगता है कि बाबर को अपने व्यक्तित्व पर काम करना चाहिए। एक यूट्यब चैनल पर बात करते हुए अहमद ने कहा कि बाबर को टीम के कप्तान के रूप में मीडिया से बात करनी होगी ऐसे में उन्हें अपनी अंग्रेजी भी सुधारनी होगी। पर्सनेलिटी में करो सुधार क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत में अहमद ने कहा, 'अपनी पर्सनेलिटी सुधारने की कोशिश करो। पर्सनेलिटी से मेरा मतलब है कि एक ऐसा इनसान जो अपनी ड्रेसिंग सेंस में सुधार करे। बाबर आजम को इसके साथ ही अपनी अंग्रेजी भी सुधारनी पड़ेगी जो बहुत जरूरी है। जब भी कोई कप्तान बनता है, उसे टॉस और मैच प्रजेंटेशन के दौरान बात करनी पड़ती है। इसके साथ ही उसे विभिन्न देशों के दौरों पर कई मीडिया चैनल्स पर इंटरव्यू भी देना पड़ता है।' फिटनेस लेवल भी बनाए रखना होगा तनवीर ने आगे कहा, 'एक कप्तान को समय का पाबंद और ऑर्गनाइज होना पड़ता है क्योंकि खिलाड़ी कप्तान को फॉलो करते हैं। उसे अपनी फिटनेस लेवल भी बनाए रखनी पड़ती है, क्योंकि अगर कप्तान फिट नहीं होगा, तो वह अन्य खिलाड़ियों को भी अपनी फिटनेस सुधारने को नहीं कह सकता।' आलोचनाओं का सामना करना सीखना होगा उन्होंने आगे कहा, 'यह देखना अभी बाकी है कि बाबर टीम को कैसे संभालते हैं। उन्हें मानसिक रूप से काफी मजबूत रहने की जरूरत है क्योंकि कप्तान के रूप में प्रदर्शन में जरा सी गिरावट होने पर उन्हें मीडिया की ओर से काफी आलोचना का सामना करना पड़ सकता है। तो उन्हें आलोचना का सामना करना और उन पर प्रतिक्रिया नहीं देने का हुनर सीखना होगा। अगर वे जवाब देने लगेंगे तो उनके लिए चीजें बहुत मुश्किल हो जाएंगी।' आसान काम नहीं है कप्तानी उन्होंने कहा, 'कप्तानी कोई आसान काम नहीं है। हालांकि मैं खुश हूं कि बाबार को सिर्फ अपना करियर शुरू करने के सिर्फ पांच साल के भीतर ही कप्तान बनाया गया है। अगर कोई भी खिलाड़ी सिर्फ इतना खेलकर कप्तान बन जाता है तो यह उसके लिए बहुत बड़ी बात है।'

https://ift.tt/3g0OQYb
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3g0DSBK

May 17, 2020 at 04:44PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork