पोंटे वेद्रा बीच (अमेरिका)दुनिया का सबसे बड़ा और आकर्षक पीजीए टूर जून में अपने टूर्नमेंट बहाल करेगा लेकिन पहले चार सप्ताह दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में खेल आयोजन स्थगित हैं। इतना ही नहीं ओलिंपिक को भी अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। सात सितंबर को खत्म होने वाली टूर चैंपियनशिप तक 14 टूर्नमेंट होंगे और 13 फेडेक्स कप टूर्नमेंट खेले जाएंगे जिसमें हीरो वर्ल्ड चैलेंज शामिल है। पीजीए टूर के कमिश्नर जय मोहनन ने कहा, ‘पीजीए टूर से जुड़े सभी लोगों और हमारे वैश्विक समुदाय की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। यह घोषणा हमारे दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए सकारात्मक कदम है लेकिन हम पहले भी कह चुके हैं कि खेल तभी बहाल होंगे जब हालात अच्छे हों।’
https://ift.tt/2XFOIGI
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Vez4QO
April 16, 2020 at 04:16PM
No comments:
Post a Comment