भाविन पंड्या, मुंबईटेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर होने की उपलब्धि श्रीलंका के के नाम है। 41 साल के हेराथ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में फिर से मैदान पर दिखेंगे। वह इस टी20 सीरीज में श्रीलंकन लेजंड्स टीम का हिस्सा होंगे जिसमें चामिंडा वास, रोमेश कालूवितरना, मुथैया मुरलीधरन और तिलकरत्ने दिलशान भी शामिल हैं। टीम की जर्सी के लॉन्च के मौके पर गुरुवार को हेराथ NBT से बातचीत में धोनी के भविष्य के पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह भले ही पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेले हैं लेकिन उनमें वह क्षमता है जिसके बूते वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं। अगर आगामी आईपीएल के बाद धोनी कोई और इंटरनैशनल मैच नहीं भी खेलें और वर्ल्ड टीम में चुन लिए गए तो भी वह सहज होकर खेल लेंगे। पढ़ें- सिलेक्टर्स के लिए परीक्षाखेल से रिटायरमेंट के बाद एक बैंक में जॉब कर रहे हेराथ ने कहा कि धोनी पर निर्णय लेना सिलेक्टर्स के लिए बड़ी परीक्षा की तरह है। हेराथ ने कहा, 'मुझे लगता है कि आगामी आईपीएल में धोनी के प्रदर्शन पर सिलेक्टर्स की पैनी नजर रहेगी। अगर धोनी वर्ल्ड कप में खेलते हैं तो यह भारत के लिए यह फायदे वाली स्थिति होगी। उनके पास लंबा अनुभव हैं और बेहतरीन खेल कौशल भी।' हेराथ ने कहा कि धोनी के पास इंटरनैशनल मैचों में खेलने का इतना अनुभव है कि वह वर्ल्ड कप के चैलेंज से आसानी से निपट लेंगे। पढ़ें- रिस्ट स्पिनर्स की बढ़ी है अहमियतहेराथ ने माना कि खेल के छोटे फॉर्मेट (वनडे और टी20) में लेग स्पिनर्स और वो भी रिस्ट (कलाई) स्पिनर्स की अहमियत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि एक बात मैंने नोटिस की है कि वनडे और टी20 फॉर्मेट में कप्तान विकेटटेकिंग ऑप्शंस के तौर पर फिंगर स्पिनर्स की जगह रिस्ट स्पिनर्स को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। वजह यह है कि ऐसे स्पिनर्स कई बार खूब सारे रन तो लुटा देते हैं लेकिन विकेट भी निकालकर देते हैं। स्टोक्स हैं बेस्ट ऑलराउंडरश्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर फरवीज महरूफ की नजर में इंग्लैड के बेन स्टोक्स मौजूदा दौर में तीनों फॉर्मेट के बेस्ट ऑलराउंडर हैं। महरूफ हार्दिक पंड्या को भी वर्ल्ड क्लास मानते हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लेने के लिए भारत आए महरूफ ने कहा कि मैं निजी तौर पर हार्दिक को जानता हूं। मुझे पता है कि उसकी पिछले साल सर्जरी हुई है। अगर उसकी फॉर्म और फिटनेस बरकरार रही तो अगले टी20 वर्ल्ड कप में वह दूसरों के लिए बड़ा खतरा होगा।
https://ift.tt/3aI7jp1
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2x7s5j4
March 05, 2020 at 04:56PM
No comments:
Post a Comment