दुबईऋतुजा भोंसले के पहले मुकाबले में हार के बाद अंकिता रैना ने विश्व की नंबर 29 क्वियांग वांग को कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में इन दोनों की पराजय से भारत को चीन के खिलाफ टेनिस में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। पुणे की 23 साल की खिलाड़ी ऋतुजा ने चीन की विश्व रैंकिंग में 35वें स्थान पर काबिज शुआई झांग को शुरू में कड़ी चुनौती दी। उन्होंने पहले सेट में 3-1 की बढ़त कायम की लेकिन शुआई ने आखिर में एक घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले को 6-4 6-2 जीत लिया। ऐसे में अंकिता पर सारा दारोमदार टिक गया था। उन्होंने पहला सेट आसानी से जीता लेकिन आखिर में दो घंटे 24 मिनट तक चले मैच में 6-1, 2-6, 4-6 से हार गईं। इस तरह से चीन ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली और युगल मैच औपचारिक बन गया। भारत अगले मैच में बुधवार को उज्बेकिस्तान से भिड़ेगा। छह टीमों की एशिया ओशियाना ग्रुप एक में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें प्ले ऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी।
https://ift.tt/38kZDqT
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32RMDrU
March 03, 2020 at 04:57PM
No comments:
Post a Comment