'विराट सेना' आज जीती तो T20 में दर्ज होगा इतिहास - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

'विराट सेना' आज जीती तो T20 में दर्ज होगा इतिहास

Share This
माउंट माउंगानुईभारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज का पांचवां और अंतिम टी20 मैच आज (रविवार) माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। की कप्तानी में दमदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया ने अब तक चारों टी20 मैच जीते हैं और उसकी नजरें सीरीज में ऐतिहासिक जीत पर लगी होंगी। भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों टी20 में लक्ष्य का पीछा किया और पिछले दोनों टी20 उसने सुपर ओवर में जीते। यदि टीम इंडिया माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर जीत दर्ज करती है तो वह 5 मैचों की किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज के सभी मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। पढ़ें, न्यू जीलैंड को कभी नहीं मिली ऐसी हारन्यू जीलैंड ने अब तक अपनी मेजबानी में तीन या उससे अधिक मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज के सभी मैच नहीं गंवाए हैं। साल 2005 के बाद से अपने घर पर किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सभी मैच हारने का वाकया केवल एक बार हुआ, जब फरवरी 2008 में उसे इंग्लैंड ने 2-0 से मात दी। प्रयोग पर नजरइसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में भारतीय टीम प्रयोग करना चाहेगी। हालांकि चौथे टी20 में एक प्रयोग के तौर पर संजू सैमसन और शिवम दुबे को प्लेइंग-XI में मौका दिया गया, लेकिन वे इसे भुना नहीं सके। देखना होगा कि अंतिम टी20 में किस तरह का प्रयोग टीम इंडिया करेगी। नंबर-3 पर अय्यर?मनीष पांडे को न्यू जीलैंड के खिलाफ पिछले टी20 में नंबर-6 पर भेजा गया था, ऐसे में श्रेयस अय्यर को नंबर-3 पर उतारा जा सकता है। अय्यर पिछले मैच में जरूर फ्लॉप रहे लेकिन उन्होंने इसी सीरीज के शुरुआती टी20 में नाबाद 58, दूसरे टी20 में 44 रन की पारियां भी खेलीं। विकेटकीपर की भूमिकाटीम इंडिया में इस समय विकेटकीपिंग का मुद्दा बड़ा बना हुआ है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में विकेटकीपिंग संभाली, फिर इस सीरीज में भी वह विकेटकीपर के अतिरिक्त कार्यभार के साथ खेल रहे हैं। वह ओपनिंग भी करते हैं। हालांकि वह अच्छी फॉर्म में हैं और ऐसे में उन्हें पांचवें टी20 में आराम दिया जा सकता है, और विकेटकीपर के तौर पर उतर सकते हैं। संजू सैमसन को मौका!केरल के 25 साल के बल्लेबाज संजू सैमसन को श्रीलंका और न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज में टॉप ऑर्डर में भेजा गया लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके। वेलिंग्टन में पिछले टी20 में सैमसन ने केवल 8 रन बनाए। वहीं, पुणे में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने विकेटकीपिंग भी की, लेकिन बल्लेबाजी में 6 रन बनाकर बड़ा शॉट खेलकर पविलियन लौट गए। दुबे भी दोनों, स्पिनरों और पेसरों, के खिलाफ फुटवर्क के मामले में जूझते दिखे। क्लीन स्वीप से बचने की कोशिशभारतीय युवा खिलाड़ी एक बार फिर मिले मौकों को अच्छे से भुनाने के लिए तैयार हैं तो अनुभवी न्यू जीलैंड की टीम चाहेगी वह इस सीरीज में भारत के हाथों 0-5 की क्लीन स्वीप से बचें।बल्लेबाजी में जहां चौथे मैच में विलियम्सन की गैर मौजूदगी में कोलिन मुनरो और टिम सेइफर्ट ने अच्छा प्रदर्शन किया था, तो वहीं गेंदबाजी में साउदी का फॉर्म चिंता का विषय है। न्यू जीलैंड की टीम चाहेगी कि उसके कप्तान फिट होकर इस मैच में लौटे ताकि वह अपने अनुभव से टीम को क्लीन स्वीप होने से बचा सकें। टी20 रैंकिंग में 5वें नंबर पर भारतभारतीय टीम फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में पांचवें नंबर पर है। उससे ऊपर साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान हैं। उसके अभी 260 रेटिंग अंक हैं। यदि वह सीरीज में जीत दर्ज करता है तो अपनी स्थिति और मजबूत करेगा।

https://ift.tt/2S8EF8Q
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3b5lOE4

February 01, 2020 at 05:04PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork