5वां T20: जानें, कैसी है पिच, मौसम और रेकॉर्ड - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

5वां T20: जानें, कैसी है पिच, मौसम और रेकॉर्ड

Share This
माउंट माउंगानुईन्यू जीलैंड की मेजबानी में 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच आज (रविवार) माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा। की कप्तानी में दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने सीरीज के अभी तक चारों मैच जीते हैं। पिछले दोनों टी20 तो उसने सुपर ओवर में जीते। वहीं. मेजबान टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है। जहां भारतीय टीम की नजरें न्यू जीलैंड की मेजबानी में सीरीज के पांचों टी20 जीतकर इतिहास रचने पर है, वहीं की कप्तानी वाली टीम क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। पिछले मैच में विलियमसन कंधे की चोट के कारण नहीं खेले थे, लेकिन इस मैच में वह वापसी कर सकते हैं। पढ़ें, पिच और मौसमपहाड़ों से घिरे इस शहर में हवाएं तेज चलती हैं, जिससे गेंदबाजों को अतिरिक्त स्विंग मिलता है। हालांकि हवा की विपरित दिशा में दौड़ना बोलर्स के लिए आसान नहीं। इस पिच पर बॉल अच्छे से बैट पर आती है। आसमान साफ रहेगा और बारिश की संभावना कम है। माना जा रहा है कि इस मैदान पर बड़ा स्कोर बन सकता है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा। नंबर गेम5 टी20 मुकाबले हुए हैं माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर, पांचों में ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। 18 पिछले टी20 मुकाबलों में मनीष पांडे टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं, सभी में भारत ने जीत दर्ज की है। पिछले मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी और वह नाबाद पविलियन लौटे। इस पिच पर पिछले 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का ऐवरेज स्कोर 199 रहा है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना ही पसंद करेगी। इस मैदान पर अब तक कुल 6 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले गए, जिसमें से एक में कोई परिणाम नहीं निकल सका। बाकी 5 में जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी की, उसी ने मैच जीता। इस मैदान पर दो साल पहले 28 जनवरी को न्यू जीलैंड और पाकिस्तान के बीच आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने 18 रन से जीत दर्ज की। पढ़ें, आईसीसी टी20 रैंकिंग्सभारत 5 न्यू जीलैंड 6 आमना सामनाकुल मैच 15 भारत जीता 7 न्यू जीलैंड जीता 8 हो सकते हैं बदलावटीम इंडिया में इस समय विकेटकीपिंग का मुद्दा बड़ा बना हुआ है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में विकेटकीपिंग संभाली, फिर इस सीरीज में भी वह विकेटकीपर के अतिरिक्त कार्यभार के साथ खेल रहे हैं। वह ओपनिंग भी करते हैं। हालांकि वह अच्छी फॉर्म में हैं और ऐसे में उन्हें पांचवें टी20 में आराम दिया जा सकता है, और ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर उतर सकते हैं। संभावित प्लेइंग XIभाारत: संजू सैमसन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह न्यू जीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), कोलिन डि ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, स्कॉट कगीलेन और हामिश बेनेट

https://ift.tt/2uUaWIM
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/38YvGOc

February 01, 2020 at 06:00PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork