CAT 2019: ये हैं 100 में 100 लाने वाले 10 टॉपर - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

CAT 2019: ये हैं 100 में 100 लाने वाले 10 टॉपर

Share This
नई दिल्लीदेशभर के मैनेजमेंट संस्थानों में दाखिले के लिए कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (CAT) 2019 के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए। इसमें 10 कैंडिडेट 100 पर्सेंटाइल के साथ टॉप पर रहे। ये सभी टॉपर इंजिनियरिंग/टेक्नॉलजी बैकग्राउंड से हैं। इनमें 6 IIT और 2 कैंडिडेट NIT, 1 जादवपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट रह चुके हैं। सबसे ज्यादा 4 टॉपर महाराष्ट्र से हैं। अन्य 6 - झारखंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के रहने वाले हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी टॉप-10 में एक भी महिला कैंडिडेट शामिल नहीं है। देशभर के सभी 20 IIM और मैनेजमेंट के 115 अन्य कॉलेजों में दाखिले के लिए हर साल कैट का यह एग्जाम होता है। इस बार आईआईएम कोझिकोड ने इसे कराया। साल 2018 में 11 कैंडिडेट 100 पर्सेंटाइल हासिल कर टॉप रहे थे। तब भी सारे टॉपर पुरुष और इंजिनियरिंग/टेक्नॉलजी बैकग्राउंड से थे। हालांकि 2017 के नतीजे इन दोनों से बेहतर थे। तब 20 लोगों ने टॉप किया था और टॉपर्स की लिस्ट में दो महिला कैंडिडेट भी थीं। तब दो टॉपर नॉन-इंजिनियरिंग बैकग्राउंड से थे। टॉपरों में दो दोस्त भीइस एग्जाम में सफल रहे नागपुर के सोमांश चोरडिया और दिल्ली के राहुल मांगलिक दोस्त हैं और IIT बॉम्बे में मैकेनिकल इंजिनियरिंग के स्टूडेंट रहे हैं। सोमांश ने जहां 100 पर्सेंटाइल हासिल किया तो राहुल ने 99.9 पर्सेंटाइल। सोमांश ने पहले ही प्रयास में परफेक्ट स्कोर हासिल किया। वह आईआईटी बॉम्बे के मैकनिकल इंजिनियरिंग के छात्र हैं। उनका फाइनल ईयर की तैयारी के साथ ही कैट की तैयारी भी करनी पड़ी। उनको पिछले महीने कैंपस प्लेसमेंट के दौरान एक जापानी कंपनी में जॉब मिली थी। महाराष्ट के अन्य टॉपर में एनआईटी सूरत के ऋषि मित्तल, अपना कोचिंग संस्थान चलाने वाले पैट्रिक डिसूजा और एक बड़े कोचिंग संस्थान में पढ़ा रहे एक फैकल्टी मेंबर शामिल हैं। ऋषि मित्तल ने सिविल इंजिनियरिंग में बीटेक के लिए एनआईटी सूरत में दाखिला लिया था। अब वह फाइनल ईयर में हैं। उनको उम्मीद है कि टॉप तीन आईआईएम में से किसी एक में इंटरव्यू क्रैक कर लेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं कभी कैंपस प्लेसमेंट में नहीं बैठा क्योंकि मैं अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहता था।' 21 कैंडिडेट्स को 99.99 पर्सेंटाइल इस बार राहुल समेत 21 कैंडिडेट्स ने 99.9 पर्सेंटाइल हासिल किया है, जिनमें से 19 इंजिनियरिंग बैकग्राउंड से हैं। 2019 में 2,09,926 कैंडिडेट्स ने कैट का एग्जाम दिया, जो पिछले 10 साल में इस टेस्ट को देने वालों की सबसे ज्यादा संख्या है। इस परीक्षा में कुल 1.34 लाख पुरुष, 75,000 महिला और 5 ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स शामिल हुए। देश के 156 शहरों में पिछले साल 24 नवंबर को दो शिफ्टों मे यह एग्जाम करवाया गया था। टॉपरों में लड़कियों का कम होना चिंताजनक टॉप पोजिशन हासिल करने में लड़कियों का पीछा रहना चिंताजनक है। आईआईएम इस दिशा में सुधारात्मक उपाय कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को दाखिला मिल सके। कैट 2019 के संयोजक सुभाशीष डे ने बताया, 'कैट को लेकर जो डर था वह बीते सालों में कम हुआ है। अब ज्यादा लड़कियां टेस्ट दे रही हैं क्योंकि उनको पता है कि दाखिले के दौरान आईआईएम द्वारा कैट को अतिरिक्त वेटेज दिया जाता है। पेपर सेट करने वालों को भी पता है कि प्रयास करने की दर में सुधार होना चाहिए, इसलिए वे पेपर सेट करने में इस बात को ध्यान में रख रहे हैं। शुरू में पेपर को क्रैक करना बहुत कठिन था लेकिन अब बहुत हद तक समस्या हल हो गई है। कैट को लेकर पहले जैसा डर नहीं रह गया। आने वाले सालों में इसका खौफ और कम होगा।' फरीदाबाद के अर्चित को कैट में 99.31 पर्सेंटाइलकॉमन ऐडमिशन टेस्ट (कैट) 2019 में शहर के युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। शनिवार को घोषित परीक्षा परिणाम में अर्चित ने 99.31 पर्सेंटाइल लेकर फरीदाबाद का नाम रोशन किया। इनके अलावा अन्य छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। खासतौर पर अर्चित ने नौकरी और पढ़ाई के बीच बेहतर तालमेल बनाकर अपनी काबलियत का परिचय दिया। अर्चित गुड़गांव के रहने वाले हैं और वहीं एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजिनियर हैं। उन्होंने बताया कि वह प्राइवेट सेक्टर में बेहतरीन पद पर पहुंचना चाहते हैं। इस सपने को साकार करने के लिए उन्होंने देश के टॉप कॉलेजों में ऐडमिशन लेने के मकसद से कैट परीक्षा की कोचिंग ली। नौकरी व कोचिंग में बेहतर तालमेल बैठाया। हर रोज 2 घंटे तक पढ़ाई की और फिर कहीं कमी रह जाती थी तो उसे शनिवार को सेंटर में पूरा करते थे। उनका कहना है कि परीक्षा में 99.31 पर्सेंटाइल आया है। इससे उम्मीद है कि उन्हें टॉप कॉलेज में ऐडमिशन मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि मेहनत व लगन से कोई भी काम करेंगे तो उसका सकारात्मक परिणाम सामने आएगा। लक भी साथ चलता है, लेकिन मेहनत पहले होती है। तैयारी के लिए छोड़ दी थी नौकरी विशाल कम्बोज और रोहन ने एमबीए में ऐडमिशन लेने के लिए नौकरी छोड़ दी। विशाल मूल रूप से यमुनानगर के रहने वाले हैं, जो एक कंपनी में सीनियर एग्जिक्युटिव के पद पर थे। नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने फरीदाबाद के कोचिंग सेंटर में ऐडमिशन लिया। विशाल ने 97.76 पर्सेंटाइल हासिल किए। उनका कहना है कि प्राइवेट क्षेत्र में एमबीए करके ग्रोथ होता है। वहीं, रोहन मैथ्यू सेक्टर-28 फरीदाबाद में रहते हैं। उन्होंने कैट परीक्षा के लिए नौकरी छोड़ दी थी। उन्होंने 94.78 पर्सेंटाइल प्राप्त किए। इनके अलावा श्रेयांश और नादिया खान ने भी उम्दा प्रदर्शन किया। इनके अलावा कई विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने 90 पर्सेंटाइल प्राप्त किए। (टाइम्स ऑफ इंडिया से इनपुट के साथ) विशाल कम्बोज

https://ift.tt/2sDRUWo
from Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times https://ift.tt/39EjLpZ

January 04, 2020 at 04:53PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork