लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपीटेट एग्जाम को स्थगित कर दिया है। यह एग्जाम रविवार को होना था। नागरिकता (संशोधन) कानून, 2019 को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए 22 दिसंबर को निर्धारित परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में 20 दिंसबर राजस्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 22 दिसंबर को निर्धारित यूपीटेट की परीक्षा को अगले नोटिस आने तक स्थगित किया जाता है। परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा यथाशीघ्र की जाएगी। यूपीटेट दिसंबर 2019 परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड 12 दिसंबर, 2019 को जारी हो गए थे। अब तक करीब 95 फीसदी ऐडमिट कार्ड डाउनलोड हो चुके हैं। लेकिन सीएए के विरोध को देखथे हुए राज्य में इंटरनेट सुविधा बाधित है। इसलिए बोर्ड ने फिलहाल परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है। जनवरी 2020 महीने में परीक्षा के होने की संभावना है। इस साल करीब 16 लाख 58 हजार छात्र यूपीटेट की परीक्षा देंगे। यूपीटेट की लिखित परीक्षा राज्य भर के करीब 1986 परीक्षा केंद्रों में दो चरणों में होनी है। लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी स्थगित लखनऊ विश्वविद्यालय की भी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। रविवार यानी 22 दिसंबर, 2019 को एलएलबी, एलएलएम सहित सभी पीजी परीक्षाओं को अगली तिथि की सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।
https://ift.tt/2EBWsPk
from Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times https://ift.tt/2Q5zNjz
December 20, 2019 at 04:52PM
No comments:
Post a Comment