बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन, असम ने 30 दिसंबर, 2019 को अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर असम टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने असम टीईटी की परीक्षा दी है वे SEBA online की ऑफिशल वेबसाइट पर sebaonline.org पर चेक कर सकते हैं। असम टीईटी का आयोजन राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर 10 नवंबर, 2019 को हुआ था। इसके लिए ऐडमिट कार्ड 22 अक्टूबर, 2019 को जारी किया गया था। असम टीईटी एग्जाम के लिए क्वेस्चन पेपर कई भाषाओं यानी असमी, बंगाली, बोडो, हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध थे। जिन कैंडिडेट्स ने पेपर 1 क्वॉलिफाई किया है, वे लोअर प्राइमरी लेवल यानी पहली से पांचवीं क्लास तक के लिए टीचर बनने के योग्य हैं और पेपर-II क्वॉलिफाई करने वाले कैंडिडेट्स अपर प्राइमरी लेवल छठी से आठवीं क्लास तक को पढ़ाने के योग्य हैं। असम टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट को क्वॉलिफाई करने के लिए 60 फीसदी यानी 150 में से 90 मार्क्स लाने जरूरी हैं। आरक्षित वर्ग को 5 फीसदी की छूट है। कैंडिडेट्स असम टीईटी की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं या नीचे दिए गए लिंक से सीधे चेक कर सकते हैं... चेक करने के लिए (लिंक 1)
https://ift.tt/36cwUo4
from Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times https://ift.tt/2QAtjcK
December 30, 2019 at 05:14PM
No comments:
Post a Comment