दोहापूर्व विश्व चैंपियन भारोत्तोलक साइखोम ने छठे कतर इंटरनैशनल कप में महिला 49 किलोवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का खाता खोला। चानू ने ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट में 194 किलोवर्ग में पीला तमगा हासिल किया। ये अंक तोक्यो ओलिंपिक 2020 की अंतिम रैंकिंग के समय उपयोगी साबित होंगे। तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने के लिए एक भारोत्तोलक को छह महीने के तीनों अवधियों (नवंबर 2018 से अप्रैल 2020 तक) में से प्रत्येक में कम से कम एक स्पर्धा और कुल छह स्पर्धाओं में भाग लेना होगा। इसके साथ ही खिलाड़ी को कम से कम एक स्वर्ण और एक अन्य रजत स्तर की स्पर्धा में भाग लेना होगा। पढ़ें, मणिपुर की इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 201 किलो है। कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 की स्वर्ण पदक विजेता चानू स्नैच और क्लीन ऐंड जर्क में एक ही क्लीन लिफ्ट कर सकीं। उन्होंने स्नैच में 83 किलो और क्लीन ऐंड जर्क में 111 किलो वजन उठाया। वह चोट के कारण 2018 में विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों में भाग नहीं ले सकी थी। वहीं, पुरुष 67 किग्रा वर्ग में भारत के जेरेमी लालरिनुंगा ने कुल 306 किलो (140 किलो स्नैच में और 166 किग्रा क्लीन ऐंड जर्क में) का वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया।
https://ift.tt/34JE4P4
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2s7dzWx
December 20, 2019 at 07:15AM
No comments:
Post a Comment