स्टाफ सिलेक्शन कमिशन द्वारा आयोजित कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2019 के लिए आवेदन की पंजीकरण प्रक्रिया का आज यानी 25 नवंबर, 2019 को आखिरी दिन है। अगर आप के लिए आवेदन के इच्छुक हैं और अब तक आवेदन नहीं किया है तो जल्दी आवेदन कर लें, नहीं तो फिर लास्ट समय में काफी मुश्किल आएगी। लेटेस्ट ऑफिशल कैलेंडर के मुताबिक, एसएससी सीजीएल 2019-20 टियर-I एग्जाम 2 से 11 मार्च, 2020 तक होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अलग-अलग मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' के पदों को भरा जाएगा। एसएससी सीजीएल 2019-20 का ऑफिशल नोटिफिकेशन 22 अक्टूबर, 2019 को जारी किया गया था। इस साल से एसएससी ने एसएससी सीजीएल 2019-20 एग्जाम में पास होने के लिए न्यूनतम मार्क्स निर्धारित किया है। एसएससी सीजीएल 2019 की अहम तारीखें एसएससी सीजीएल 2019 का नोटिफिकेशन जारी हुआ: 22 अक्टूबर, 2019 एसएससी सीजीएल 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हुआ: 22 अक्टूबर, 2019 एसएससी सीजीएल 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 25 नवंबर, 2019 को शाम के 5 बजे तक एसएससी सीजीएल 2019 के लिए टियर-I ऐडमिट कार्ड: फरवरी 2020 एसएससी सीजीएल 2019 के लिए टियर-I (सीबीई) एग्जाम डेट: 2 से 11 मार्च, 2019 तक एसएससी सीजीएल 2019 टियर-I रिजल्ट: मई 2020 एसएससी सीजीएल 2019 टियर-II और III ऐडमिट कार्ड: जून 2020 एसएससी सीजीएल 2019 टियर-II (सीबीई) एग्जाम डेट: 22 से 25 जून, 2020 तक एसएससी सीजीएल 2019 टियर-III (Des.) परीक्षा की तारीख: 22 से 25 जून, 2020 ऑफिशल डायरेक्ट आवेदन करने के लिए
https://ift.tt/2XN8bmL
from Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times https://ift.tt/2QOCDf0
November 24, 2019 at 05:27PM
No comments:
Post a Comment