कोलकाता पांच बार के विश्व चैंपियन अंतिम बाजी में मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहने के कारण रविवार को यहां टाटा स्टील रेपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नमेंट के रेपिड वर्ग में संयुक्त छठे स्थान पर रहे जबकि मैग्नस कार्लसन ने पूरी तरह से दबदबा बनाया। आनंद को तीसरे दिन पहली बाजी में कार्लसन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि हमवतन विदित गुजराती के खिलाफ उन्होंने ड्रॉ खेला। अंतिम रैपिड बाजी में हमवतन पी हरिकृष्णा के खिलाफ आनंद बेहतर स्थिति में थे लेकिन इसके बाद उन्होंने मौका गंवा दिया और उन्हें ड्रॉ से संतोष करना पड़ा जिससे वह संयुक्त छठे स्थान पर रहे। गत विश्व चैंपियन कार्लसन ने आनंद को हराने के बाद हरिकृष्णा से ड्रॉ खेला लेकिन अंतिम बाजी में डिंग लिरेन को हराने में सफल रहे। पढ़ें, कार्लसन रैपिड वर्ग के खत्म होने के बाद संभावित 18 में से 15 अंक जुटाकर शीर्ष पर चल रहे हैं। अमेरिका के हिकारू नाकामूरा 11 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अमेरिका के वेस्ले सो, हालैंड के अनीष गिरी और आर्मेनिया के लेवोन आरोनियम नौ अंक के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। आनंद, चीन के डिंग लिरेन और हरिकृष्णा आठ अंक के साथ संयुक्त छठे स्थान पर हैं।
https://ift.tt/2DaQmEM
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/34ikpX4
November 24, 2019 at 05:26PM
No comments:
Post a Comment