इंडिया इंटरनैशनल में मंगलवार को दर्शकों की रौनक कम ही रही। दर्शक पवेलियनों में नजर तो आए लेकिन खरीदारी के लिए ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिला। ट्रेड फेयर में आम लोगों की एंट्री के पहले दिन युवाओं की संख्या अधिक रही है। हॉल-12 में लगे विभिन्न राज्यों के स्टेट पवेलियनों में दर्शकों ने सामान और कलाकृतियों में रुचि दिखाई। महिलाओं की पसंद अलग-अलग राज्यों की परंपरागत ड्रेस और साज-सज्जा के सामान पर रही। आर्टिफिशल गहने खरीदने में भी उन्होंने रुचि दिखाई। हॉल नं. 7 में दर्शकों ने तकनीकी जानकारी से जुड़े स्टॉल को देखने के लिए भी पहुंचे। हुनर हाट में हस्तशिल्प पवेलियन में हाथ से बने सामान और कलाकृतियों की खूब तारीफ हुई है। शाम 4 बजे तक मेले में करीब 21 हजार लोग पहुंचे थे। दिल्ली पवेलियन की धूम दिल्ली पवेलियन में स्टूडेंट्स अपने तकनीकी मॉडलों के साथ दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहे हैं। दिल्ली पवेलियन में मोहल्ला क्लीनिक, शिक्षा निदेशालय और तिहाड़ जेल प्रॉडक्ट्स के स्टॉल लगे हुए हैं। शिक्षा निदेशालय के स्टॉल में स्टूडेंट हेमंत ने लाइट लाइफ मॉडल रखा हुआ है। दूसरा मॉडल एयर प्योरिफायर का है।
https://ift.tt/2QA1NO5
from Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times https://ift.tt/2Owu0Tm
November 19, 2019 at 04:55PM
No comments:
Post a Comment