नागपुरतेज गेंदबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनैशनल मैच में हैट-ट्रिक लेकर कई रेकॉर्ड बना डाले। मैच के बाद जब उनसे हैट-ट्रिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही रोचक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह तो उम्मीद थी कि अच्छा प्रदर्शन करूंगा, लेकिन कभी हैट-ट्रिक लूंगा या इस तरह की गेंदबाजी के बारे में मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। बता दें कि उनकी घातक गदेंबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 30 रन से हराते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही। हैट-ट्रिक के बारे में कभी नहीं सोचा था ऐतिहासिक हैट-ट्रिक के बाद युवा तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैंने कभी इसके बारे में सोचा नहीं था। यह तो मेरे सपनों में भी शामिल नहीं रहा। मैं यहां पहुंचने के लिए बचपन से ही कड़ी मेहनत कर रहा हूं। कप्तान ने अहम मौके पर मुझसे गेंद कराने की प्लानिंग की थी और टीम मैनेजमेंट भी यही चाहता था।' उन्होंने कप्तान के भरोसे पर खरा उरतने के बारे में कहा, 'जब कप्तान ने जिम्मेदारी दी तो मैं उन्हें निराश नहीं करना चाहता था। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की।' पढ़ें- इस तरह करते हैं बोलिंग की प्लानिंगअपने बोलिंग प्लान के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, 'मैं हमेशा अगली गेंद पर फोकस करता हूं। यह मैं तब तक करता रहता हूं, जब तक की मेरा ओवर पूरा नहीं हो जाताा है।' ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए चहर ने इस मैच में सात रन देकर छह विकेट लिए। इसी के साथ वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। पढ़ें: करिश्माई प्रदर्शन इसके अलावा, वह एक मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज भी बने। चहर ने मैच में 3.2 ओवर किए और आखिरी की तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर अपनी हैट-ट्रिक भी पूरी की। चाहर ने बांग्लादेश की पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर शफीकुल इस्लाम को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया था। पारी के आखिरी ओवर में वह एक बार फिर बोलिंग करने आए। ओवर की पहली ही बॉल पर उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया और अमीनुल इस्लाम को बोल्ड कर अपनी तिकड़ी पूरी की।
https://ift.tt/32xaHhW
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2X0Muzg
November 10, 2019 at 06:26PM
No comments:
Post a Comment