इंदौरभारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में यह भारत का छठा और बांग्लादेश का पहला मैच है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक अपराजित रही भारतीय टीम ने इस चैंपियनशिप में अब तक 2 टेस्ट सीरीज खेली हैं। उसने वेस्ट इंडीज को कैरेबियाई धरती पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से और साउथ अफ्रीका को भारत में खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया। दूसरी ओर बांग्लादेश टीम की बात करें तो उसने आज तक टेस्ट मैचों में भारत को नहीं हराया है। हालांकि टी20 इंटरनैशनल मैचों में भी उसने भारत को इस दौरे से पहले नहीं हराया था लेकिन टेस्ट सीरीज से ठीक पहले हुई टी20 सीरीज के पहले ही मैच में उसने भारत को हराकर इतिहास रचा था। बांग्लादेश टीम को यह भूलना नहीं चाहिए कि भारत का फास्ट बोलिंग अटैक मौजूदा दौर में दुनिया के बेस्ट बोलिंग अटैक में से एक है। पिच और मौसम का हालपिच की बात करें तो एक दिन पहले ही क्यूरेटर ने इसे 'लाइव विकेट' बताया था। हालांकि इसे बल्लेबाजी के लिए मुफीद माना जाता है। मैच से एक दिन पहले यहां कुछ घास भी नजर आ रही थी, जो शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। मौसम की बात करें तो आसमान साफ रहने की संभावना है और दोपहर में अधिकतम तापमान 20-28 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। ऐसे में टॉस पर काफी कुछ निर्भर करेगा कि इसे जीतने वाला कप्तान बल्लेबाजी को देखते हुए पहले बैटिंग चुनेगा या शुरुआती मदद को ध्यान में रखकर फील्डिंग करना चाहेगा। टीम इस प्रकार है- संभावित प्लेइंग-XI भारत रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शाहबाज नदीम, उमेश यादव और मोहम्मद शमी संभावित प्लेइंग-XI बांग्लादेश शादमान इस्लाम, सैफ हसन, मोमिनुल हक (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, अबु जायेद, मुस्ताफिजुर रहमान
https://ift.tt/2XazffB
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2QgDbtG
November 13, 2019 at 05:31PM
No comments:
Post a Comment