नई दिल्लीक्रिकेट के इतिहास में 13 नवंबर का दिन भारत और ओपनर के लिए बेहद खास है। आज ही के दिन 5 साल पहले रोहित ने श्री लंका के खिलाफ ईडन गार्डंस में वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया था। रोहित का यह रेकॉर्ड आज भी बरकरार है। रोहित ने ठोके थे 264 रनरोहित ने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस मैदान पर रेकॉर्ड 264 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 173 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे। किसी वनडे मैच में सर्वाधिक रनों का यह रेकॉर्ड अभी तक कोई और खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है। क्रिकेट की दुनिया में 'हिटमैन' के नाम से मशहूर 32 साल के रोहित वनडे इंटरनैशनल में अब तक 27 शतक और 42 अर्धशतक लगा चुके हैं। पढ़ें, सचिन-सहवाग को पछाड़ा थारोहित ने 264 रनों की पारी खेलते हुए तब दिग्गज सचिन तेंडुलकर के 200 नाबाद और वीरेंदर सहवाग की 219 रनों की पारी को भी पीछे छोड़ दिया था। यह दूसरा मौका था, जब उन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया था। 3 बार डबल सेंचुरीइससे पहले उन्होंने 2 नवंबर 2013 को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली थी। बता दें कि रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 3 बार डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के अकेले खिलाड़ी हैं। उन्होंने तीसरी बार 13 दिसंबर, 2017 को मोहाली में श्री लंका के खिलाफ नाबाद 208 रन बनाए थे। आईसीसी ने किया यादरोहित की रेकॉर्ड पारी को याद करते हुए आईसीसी ने भी ट्वीट किया। आईसीसी ने रोहित का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- इस दिन 2014 में रोहित शर्मा ने बड़ी पारी खेली, भारतीय ओपनर ने 264 रन ठोके जो वनडे का सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर है। सबसे खराब क्या ? श्रीलंका ने 4 के निजी योग पर उनका कैच ड्रॉप किया था। देखें, 4 रन के निजी स्कोर पर छूटा कैचइस मैच में श्रीलंका के शामिंडा एरंगा के पारी के पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा का कैच छूटा था। रोहित ने बाहर जाती गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन बल्ले को छूते हुए थर्ड मैन दिशा में गई जिसे थिसारा परेरा लपक नहीं सके। एरंगा ने इस पर निराशा जाहि की और हाथों से सिर पकड़ लिया। पारी की अंतिम गेंद पर हुए थे कैच आउटश्री लंका के खिलाफ 264 में से 186 रन मुंबई के इस बल्लेबाज ने चौकों और छक्कों से ही बना डाले थे। इस मैच में पारी की आखिरी गेंद (49.6) पर वह नुवान कुलसेकरा का शिकार बने थे। रोहित की धमाकेदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 404 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका 43.1 ओवर में 251 रन पर ऑलआउट हो गया और 153 रन से उसे हार झेलनी पड़ी।
https://ift.tt/34Xhva0
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2q6wC24
November 12, 2019 at 05:45PM
No comments:
Post a Comment