पुणेभारत ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को खराब स्थिति में पहुंचा दिया है। अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 601 रनों पर घोषित करने वाली भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका के तीन विकेट 36 रनों पर ही चटका दिए। मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक थेयुनिस डी ब्रूयन आठ और एनरिक नोर्टजे दो रन बनाकर नाबाद लौटे थे। साउथ अफ्रीका ने अपने इसी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया है... चौके से खुला दिन का खातातीसरे दिन का पहला ओवर मोहम्मद शमी ने किया, जो पारी का 16वां ओवर रहा। तीसरी गेंद पर ब्रूयन ने चौका लगाया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने दिन का खाता खोला। दूसरे दिन तक साउथ अफ्रीका: 36/3 साउथ अफ्रीका की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट 2 के स्कोर पर ही गिर गया। उमेश यादव ने मार्करम (0) को LBW आउट किया। इसके बाद उन्होंने डीन एल्गर (6) को बोल्ड किया। फिर मोहम्मद शमी ने पारी की अपनी पहली ही गेंद पर तेंबा बावुमा को विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा के हाथों लपकवाया। हालांकि मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया जिसके बाद DRS लिया और भारत को तीसरी सफलता मिली। भारतीय पारी इससे पहले, भारत ने दूसरे दिन के आखिरी सत्र में अपनी पहली पारी घोषित कर दी। कप्तान विराट कोहली 254 रनों पर नाबाद लौटे। रविंद्र जडेजा (91) जैसे ही आउट हुए कोहली ने पारी घोषित करने का फैसला किया। जडेजा ने 104 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। भारत के लिए ओपनर मयंक अग्रवाल ने 108, अजिंक्य रहाणे ने 59 और चेतेश्वर पुजारा ने 58 रन का योगदान दिया। कोहली और जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 225 रन की साझेदारी की। टीमें भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जाडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, तेंबा बावुमा, थ्युनिस डी ब्रुईन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेर्नोन फिलैंडर, केशव महाराज, एनरिक नोर्टजे, कगीसो रबाडा, सेनुरन मुतुसामी
https://ift.tt/328ZCEr
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33pM3k1
October 11, 2019 at 06:08PM
No comments:
Post a Comment