नई दिल्ली दिल्ली यूनिवर्सिटी के पांच नए ऑनलाइन अंडरग्रैजुएट कोर्स को शुरू करने का काम स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) और इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफलॉन्ग लर्निंग (आईएलएलएल) मिलकर करेंगे। ये कोर्स मैसिव ऑनलाइन ओपन कोर्स (MOOCS) होंगे और इसके लिए यूनिवर्सिटी ने एसओएल से नवंबर पहले हफ्ते तक सिलेबस स्वयं पोर्टल (भारत सरकार के ई लर्निंग प्लैटफॉर्म) में अपलोड करने को कहा है। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूजीसी) ने डीयू से कहा है अभी पहले सेमेस्टर के मूक्स अपलोड करें। डीयू ने इसके लिए डिपार्टमेंट और कॉलेजों की फैकल्टी से कहा है कि मूक्स तैयार करने के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन भेजें। यह कोर्स अभी डिस्टेंस ओपन डिस्टेंस लर्निंग मोड से चल रहे हैं। जनवरी 2020 से ये कोर्स ग्लोबल लेवल पर ऑनलाइन में शुरू होंगे। डीयू बीए, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स के ऑनलाइन कोर्स जनवरी 2020 से शुरू कर रहा है। इन कोर्स का सिलेबस को तैयार करने में तरह तरह की एक्टिविटी पर जोर दिया जाएगा, ताकि आसानी से सीखा जा सके। यूजीसी ने वीडियो लेक्चर्स भी तैयार करने को कहा है। फैकल्टी से कहा है कि गया वीडियो इस तरह के होने चाहिए जिसमें किसी तरह का एक्ट, वर्चुअल एक्सपेरिमेंटल लर्निंग, छोटी मूवी, डॉक्युमेंट्री फिल्म, फील्ड वर्क छोटे-छोटे क्वेश्चन और आंसर के साथ हों। डीयू को यह काम जल्द से जल्द करना है क्योंकि नवंबर तक सिलेबस स्वयं पोर्टल पर ऑनलाइन होना जरूरी है।
https://ift.tt/35pLPeK
from Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times https://ift.tt/2M2L4k4
October 09, 2019 at 04:56PM
No comments:
Post a Comment