मोहाली (पंजाब) तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच (धर्मशाला में) बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आज (बुधवार) यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में दूसरे T20 मैच में बढ़त लेने के इरादे से उतरेंगी। भारतीय टीम वेस्ट इंडीज दौरे के शानदार समापन के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है। भारत ने वेस्ट इंडीज दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी-20 में क्लीन स्वीप किया था। भारत ने विंडीज को हर प्रारूप में एकतरफा मात दी थी और अब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी यही करना चाहेगी। विंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में रोहित शर्मा और कप्तान ने रन बनाए थे तो वहीं गेंदबाजों में युवा नवदीप सैनी ने पदार्पण सीरीज में ही काफी प्रभावित किया था। विंडीज और साउथ अफ्रीका में हालांकि काफी अंतर है, लेकिन हार्दिक पंड्या के आने से मेजबान टीम और मजबूत हो गई है। विंडीज दौरे पर उन्हें आराम दिया गया था। पढ़ें: साउथ अफ्रीका नए कप्तान क्विंटन डी कॉक के नेतृत्व में उतर रही है। अफ्रीकी टीम की कोशिश एक नई शुरूआत की है, जहां वह अपनी पुरानी गलतियों को सुधार कर नई और बेहतर टीम बन सके। टीम में तीन नए चेहरे शामिल किए गए हैं। टेम्बा बावुमा, बजरेन फॉर्टयूइन और एनरिक नोर्टजे को पहली बार टी-20 में टीम में जगह मिली है। सीनियर ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस के साथ-साथ एडिन मार्करम, थेयुनिस डे ब्रूयन और लुंगी गिडी को टीम में नहीं चुना है। मेहमान टीम के पास हालांकि कगिसो रबाडा जैसे गेंदबाज हैं, जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ने के लिए काफी है। टीम के पास ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन वह भारत को कड़ी चुनौती देने का दम रखते हैं। पिछली बार दोनों टीमें टी-20 में 2018 में आमने-सामने हुईं थीं, जहां भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।
https://ift.tt/2V7lahR
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30n49kV
September 17, 2019 at 05:02PM
No comments:
Post a Comment