जन्मदिन विशेषः भारत के पहले शतकवीर थे लाला अमरनाथ - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

जन्मदिन विशेषः भारत के पहले शतकवीर थे लाला अमरनाथ

Share This
नई दिल्ली आज (11सिंतबर) ही के दिन 1911 में भारत के पहले सेंचुरियन का जन्म हुआ था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1933-34 में खेले गए डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी लगाई थी, यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज के द्वारा लगाई गई पहली टेस्ट सेंचुरी थी। इस मैच में लाला अमरनाथ ने 118 रन बनाए थे, यह उनके करियर का उच्चतम स्कोर भी है। वह स्वतंत्र भारत के पहले टेस्ट कैप्टन भी थे, उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 1952-53 में खेली गई पहली आधिकारिक टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई थी। लाला अमरनाथ का पूरा नाम नानिक अमरनाथ भारद्वाज था। उनका जन्म पंजाब के कपूरथला में हुआ था और वर्तमान पाकिस्तान के लाहौर में उनकी परवरिश हुई। इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में लगाया गया शतक उनके टेस्ट करियर का एकमात्र शतक है। उन्होंने अपने करियर में कुल 24 खेले, जिसमें उन्होंने कुल 878 रन बनाए। उनके नाम कुल 1 शतक और 4 अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने 45 विकेट भी अपने नाम किए। पाकिस्तान के खिलाफ पहली आधिकारिक टेस्ट सीरीज में लाला अमरनाथ के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। भारत में हुई इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पारी और 70 रनों से हराया था, दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने भारत को पारी और 43 रन से हराया। तीसरे टेस्ट में भारत ने वापसी की और पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था, जबकि चौथा और पांचवां टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। लाला अमरनाथ का निधन 88 साल की उम्र में 5 अगस्त 2000 को हुआ। उनके बेटों सुरिंदर, मोहिंदर और रजिंदर ने भी पिता की तरह को अपना करियर चुना। सुरिंदर अमरनाथ ने भी पिता की ही तरह अपने डेब्यू मैच में न्यू जीलैंड के खिलाफ शतक जमाया। हालांकि सुरेंदर केवल 9 टेस्ट ही खेल पाए। वहीं उनके छोटे भाई उनसे कहीं आगे निकले। मोहिंदर ने 69 टेस्ट मैच खेलकर 11 शतक जमाए थे। भारत की 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम में भी मोहिंदर की अहम भूमिका अहम थी। रजिंदर कोई अंतरराष्ट्रीय मैच तो नहीं खेल पाएं, लेकिन उन्होंने काफी वक्त तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेला।

https://ift.tt/2A4lQLc
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2CGSwi7

September 10, 2019 at 04:21PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork