1. अमेरिका ने 5 जून को भारतीय उत्पादों से जीएसपी के तहत मिलने वाले प्रोत्साहन को समाप्ट कर दिया था। इसके बावजूद जून में भारत का निर्यात कितने फीसदी बढ़ा है? क. 12 फीसदी ख. 32 फीसदी ग. 50 फीसदी घ. 65 फीसदी 2. विदेश मंत्री एस. जयशंकर किस पड़ोसी देश के दौरे पर हैं? क. चीन ख. पाकिस्तान ग. श्रीलंका घ. म्यांमार 3. किस राज्य में मेमरी मैराथन होने जा रहा है? क. बिहार ख. महाराष्ट्र ग. हिमाचल प्रदेश घ. कर्नाटक 4. किस दवा कंपनी के चेयरमैन को साल 2018-19 में सबसे ज्यादा वेतन और कमिशन मिला है? क. डिवीज लैब ख. सिप्ला ग. सन घ. पिरामल 5. एशिया के किस देश में बीते 15 दिन से लोकतांत्रिक आजादी के लिए प्रदर्शन हो रहे हैं? क. रूस ख. सिंगापुर ग. थाइलैंड घ. हॉन्ग-कॉन्ग जवाब 1. (ख) 32 फीसदी पिछले साल के जून महीने की तुलना में इस साल जून में जीएसपी सुविधा से हटाए गए भारतीय उत्पादों का अमेरिका को निर्यात 32 प्रतिशत बढ़ गया। 2. (क) चीन एस. जयशंकर की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच अक्टूबर में भारत में होने वाले दूसरे शिखर सम्मेलन के डेट को अंतिम रूप देने के लिए हो रही है। 3. (घ) कर्नाटक मेमरी मैराथन 18 अगस्त को कर्नाटक के मैसूर में होना है। 4. (क) डिवीज लैब डिवीज लैबोरेटरीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुरली के. डिवी को 2018-19 में वेतन और कमिशन समेत कुल 58.80 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक दिया गया। 5. (घ) हॉन्ग-कॉन्ग हॉन्ग कॉन्ग में लगातार 10वें सप्ताह लोकतंत्र समर्थक हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे।
https://ift.tt/33ky3c2
from Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times https://ift.tt/31wOMY0
August 11, 2019 at 05:19PM
No comments:
Post a Comment