WC: क्या आज पूरा होगा मैच? जानें वेदर अपडेट - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

WC: क्या आज पूरा होगा मैच? जानें वेदर अपडेट

Share This
नई दिल्लीक्रिकेट फैंस के सब्र का बांध उस वक्त जवाब दे गया, जब भारत और न्यू जीलैंड के बीच ओल्ड टैफर्ड मैदान पर खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका और रिजर्व डे यानी आज के लिए खिसका दिया गया। क्रिकेट की सर्वोच्चा संस्था आईसीसी को सोशल मीडिया आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। फैंस ने तो आईसीसी से यह भी कहा कि अगला वर्ल्ड कप कृपया ऐसी जगह कराएं जहां बारिश मुकाबलों में बांधा न बने। बता दें इंग्लैंड ऐंड वेल्स की मेजबानी में हो रहे वर्ल्ड कप-2019 के कई मुकाबले बारिश में धुल चुके हैं। बारिश की चिंता कल ही खत्म नहीं हुई। रिजर्व डे यानी आज भी बारिश की भारी संभावना है। Accuweather.com की मानें तो मैनचेस्टर में सुबह 4 बजे (मैनचेस्टर टाइम) बारिश की संभावना है। इसके बाद वहां घने बादल छाए रहेंगे। सुबह 8 बजे थोड़ा बादल छंटने की संभावना जताई गई है, लेकिन 11 से 12 बजे के बीच फिर बारिश की आशंका है। शाम 5 बजे भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। अब देखने वाली बात यह है कि तड़के होने वाली बारिश के बाद मैदान खेलने लायक कितने बजे तक हो पाता है। वहीं से शुरू होगा मैच बुधवार को मैच वहीं से शुरू होगा जहां मंगलवार को रुका था। मैच में जब बारिश आई तब न्यू जीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था। बारिश काफी देर तक जारी रही। बीच-बीच में यह रूकी लेकिन फिर शुरू हो गई। अंपायरों ने फैसला किया कि ऐसी स्थितियां नहीं हैं कि मंगलवार को मैच पूरा हो पाए इसलिए बुधवार को बाकी बचा मैच खेला जाएगा। मैच वहीं से शुरू होगा जहां आज रुका था। मैच जब रुका तब रॉस टेलर 67 रन और टॉम लाथम तीन रन बनाकर नाबाद थे। यही दोनों कीवी टीम की पारी को आगे बढ़ाएंगे। न्यू जीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। अगर मैच पूरा नहीं हुआ तो भारत की जय-जय आईसीसी विश्व कप में नॉकआउट दौर में रिजर्व डे का प्रावधान है। इस नियम के मुताबिक, मैच की तारीख वाले दिने अगर मैच पूरा नहीं हो पाता है तो अगले दिन मैच वहीं से शुरू किया जाएगा जहां से पहले दिन खत्म हुआ था। 1999 में इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में ऐसा हो चुका है। मैच पूरा होने के लिए रिजर्व डे वाले दिन भारत का 20 ओवरों तक बल्लेबाजी करना जरूरी है। अगर रिजर्व डे वाले दिन में भी मैच पूरा नहीं हो पाता है तो भारत फाइनल में जाएगा, क्योंकि वह अंकतालिका में न्यू जीलैंड से आगा था। भारत ने लीग दौर का अंत पहले स्थान पर रहते हुए किया था जबकि न्यू जीलैंड चौथे स्थान पर रही थी। अब तक क्या हुआ है मैच में मौसम विभाग ने सोमवार को ही कहा था कि पूरे दिन बारिश होने के आसार हैं। मैच जब शुरू हुआ तब से ही बादल छाए हुए थे और ऐसे में न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने अपने लिए मुफीद परिस्थितियों का फायदा उठाया और किवी बल्लेबाजों को परेशान भी किया। पहले दो ओवर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने मेडेन निकाले। तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर किसी तरह कीवी टीम का खाता खुला, लेकिन अगले ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने मार्टिन गप्टिल को विराट कोहली के हाथों कैच करा भारत को पहली सफलता दिलाई। टेलर-विलियमसन ने जोड़े 65 रनविकेट से मिल रही मदद का बुमराह और भवुनेश्वर ने अच्छा फायदा उठाया और कीवी बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए। न्यू जीलैंड 10 ओवरों में 27 रन ही बना पाई थी जो इस विश्व कप में पहले पावर प्ले में अभी तक का न्यूनतम स्कोर है। हेनरी निकोलस (28) और विलियम्सन आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे। अगले 10 ओवरों में भी रनगति में ज्यादा तेजी देखने को नहीं मिली। किवी टीम ने 11-20 ओवरों के बीच में सिर्फ 46 रन जोड़े। इस दौरान रविंद्र जडेजा ने निकोलस को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी थी। इसके बाद विलियम्सन और टेलर ने पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। विलियमसन फिफ्टी लगाकर लौटे पविलियन भारतीय गेंदबाजों ने इन दोनों को भी काफी परेशान किया लेकिन विलियम्सन अपनी क्लास और टेलर अपने अनुभव से किसी तरह से रन बना रहे थे। इस बीच विलियम्सन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। सेट हो चुके विलियम्सन ने स्पिनरों को निशाना बनाया चाहा। उन्होंने जडेजा पर गैप ढूंढ़ कुछ अच्छे शॉट्स भी लगाए, लेकिन इनसाइड आउट शॉट खेलने के प्रयास में वे चहल की गेंद पर जडेजा को ही कैच दे बैठे। कीवी कप्तान ने अपनी पारी में 95 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए। 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने जिम्मी नीशम को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करा कीवी टीम का चौथा विकेट गिरा दिया। ऐसी रही है इंडियन बोलिंगनीशम ने 18 गेंदों पर 12 रन बनाए। 45वें ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर ने कोलिन डि ग्रैंडहोम (16) को भी पविलियन भेज न्यू जीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 200 रन कर दिया। टेलर और लाथम के ऊपर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी लेकिन बारिश ने ऐसा होने नहीं दिया। यह दोनों बुधवार को एक बार फिर अपने काम को अंजाम देने के लिए मैदान पर उतरेंगे। भारत के लिए अभी तक खेले गए मैच में जसप्रीत, भुवनेश्वर, पंड्या, जडेजा, चहल ने एक-एक विकेट लिया है।

https://ift.tt/2NKqAzs
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2S3jt3u

July 09, 2019 at 05:11PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork