रेडियो प्रसारण से होने वाली कमाई पर ICC को चपत - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

रेडियो प्रसारण से होने वाली कमाई पर ICC को चपत

Share This
के. श्रीनिवास राव, मुंबई क्रिकेट की वैश्विक संस्था (आईसीसी) इन दिनों अपने कुछ पेमेंट्स को लेकर मुश्किल में है। आईसीसी ने रेडियो पर वर्ल्ड कप के प्रसारण के लिए जिस फर्म को यह अधिकार दिए थे, वह अब इसके ऐवज में आईसीसी को पैसा नहीं चुका पा रही है। रेडियो पर वर्ल्ड कप के प्रसारण के लिए दुबई आधारित रेडियो फर्म चैनल 2 ने आईसीसी से वैश्विक स्तर पर यह अधिकार 2023 तक के लिए खरीदे थे और इसके बाद इस फर्म ने क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न देशों के रेडियो स्टेशनों को क्रिकेट के प्रसारण के ये अधिकार आगे बेच (सबलीज्ड) दिए। लेकिन अब वर्ल्ड कप मैचों की न तो रेडियो कॉमेंट्री हो रही है और इन चैनलों ने जिन कॉमेंटेटर्स के साथ करार किया था, उन्हें भी इसका पैसा नहीं मिल पा रहा है। इन सभी कॉमेंटेटर्स के चेक बाउंस हो रहे हैं और इन्हें अपनी बकाया राशि का इंतजार है। इस सूची में पूर्व क्रिकेटर दीपदास गुप्ता, मोहम्मद कैफ, अतुल वासन, सैयद किरमानी समेत चारु शर्मा जैसे नामी कॉमेंटेटर शामिल हैं। इतना ही नहीं वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर कार्ल हूपर, रिकार्डो पोवेल भी इनमें शामिल हैं और विंडीज क्रिकेटरों ने तो कानूनी रूप से मुकदमा भी दर्ज कर दिया है। पढ़ें: हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया ने चारु शर्मा से जब इस संदर्भ में बात की तो उन्होंने कहा, 'शुरुआत में तो मेरा फोन भी नहीं उठाया गया। इसके बाद ईमेल भी बाउंस होने लगे। पैसा भी अभी तक नहीं आया है। मेरी तरह ऐसे यहां कई और भी लोग हैं। लेकिन कई शायद इस बारे में न बोलें, शायद उन्हें इस बात की उम्मीद है कि देर-सवेर उन्हें इसका मेहनताना मिल ही जाएगा।' चारु शर्मा के अलावा कई अन्य लोगों ने भी इसी तरह की शिकायतें की, लेकिन ज्यादातर ने ऑन रिकॉर्ड बोलने से मना कर दिया। आईसीसी ने दुबई-आधारित जिस फर्म चैनल 2 को यह अधिकार दिए थे उसे अजय सेठी चलाते हैं। इन अधिकारों के लिए चैनल 2 ने आईसीसी को बैंक गारंटी के रूप में जो चेक दिए थे, पिछले दो सप्ताह में वे भी बाउंस हो चुके हैं। कई जानकार इस बात से भी हैरान हैं कि आखिर आईसीसी ने यह अधिकार एक ऐसी फर्म को कैसे दे दिए, जिसके पास इसका पहले कोई अनुभव ही नहीं था। अब चैनल 2 और उससे ये अधिकार खरीदने वाले दूसरे चैनलों में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। भारत में यह अधिकार स्पोर्ट्स फ्लैश कंपनी को दिए गए थे। इस कंपनी का संचालन रमन रहेजा करते हैं। अजय सेठी ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए स्पोर्ट्स फ्लैश पर आरोप लगाया, 'उन्होंने हमारे साथ बड़ा धोखा किया है। यह उनके स्तर पर गंभीर गलती है और मैं इस मामले को देख रहा हूं।' दूसरी ओर रहेजा इन आरोपों से साफ इंकार कर दिया।

https://ift.tt/30v5ypP
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2XDsUg2

July 12, 2019 at 05:34PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork