DU admissions 2019: पाठ्येतर गतिविधि (ईसीए) कोटा के तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आयोजित प्रारंभिक चरण के परीक्षणों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। डीयू की ऑफिशल वेबसाइट du.ac.in पर कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स ने प्री राउंड क्लियर किया है, अब उनको फाइनल ट्रायल्स देना होगा। फाइनल के लिए ट्रायल्स 9 जुलाई, 2019 से शुरू होगा। जानें कैसे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं... 1. ऑफिशल वेबसाइट du.ac.in पर जाएं 2. ECA preliminary round result के लिंक पर क्लिक करें 3. आपने जिस ईसीए के लिए ट्रायल दिया है, उस पर क्लिक करें 4. एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, अपना रोल नंबर चेक करें आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी के कुछ कोर्सों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी दाखिला हो रहा है। यूजी के लिए अब तक दो कटऑफ जारी की जा चुकी है। पहली कटऑफ 28 जून को जारी की गई थी। पहली कटऑफ करीब 99 फीसदी तक गई थी। दूसरी कटऑफ 3 जुलाई को जारी की गई है। दूसरी कटऑफ में 3 से 4 फीसदी की गिरावट देखी गई। यूनिवर्सिटी की ओर से 9 जुलाई को तीसरी कटऑफ जारी की जाएगी। अब तक यूजी प्रोग्रामों में दाखिले के लिए 31,000 पंजीकरण कराया गया है। 3 जुलाई, 2019 को दूसरी कटऑफ जारी होने के बाद 2,693 दाखिले रद्द हुए और 580 वापस लिए गए। ECA फाइनल ट्रायल्स का शेड्यूल देखने के लिए ECA फाइनल ट्रायल्स से संबंधित काम की जानकारी के लिए यहां
https://ift.tt/2Xvtg3e
from Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times https://ift.tt/2XxMbuF
July 06, 2019 at 05:24PM
No comments:
Post a Comment