पहली ही लिस्ट में के कुछ नामी कॉलेजों में बंपर ऐडमिशन हुए हैं, लेकिन कई कॉलेजों में 40% ऐडमिशन भी नहीं हुए हैं। कई कॉलेजों का खाता तो जैसे सिर्फ खुला ही है, ऐसे में कई टॉप कोर्सों के लिए अब भी कॉलेजों में चांस हैं। डीयू के 60 कॉलेजों और 1 डिपार्टमेंट के लिए अब तक 23266 ऐडमिशन हुए हैं, जबकि पहली लिस्ट में 89 स्टूडेंट्स के ऐडमिशन कैंसल हुए हैं। दूसरी कटऑफ जारी हो चुकी है, जिस पर ऐडमिशन 4 जुलाई यानी आज से शुरू होंगे। यहां करीब-करीब फुलडीयू के कुछ कॉलेजों में सीटें बहुत कम खाली हैं, हालांकि यह गिनती के कॉलेज हैं। लेडी श्रीराम कॉलेज में 1046 ऐडमिशन हो चुके हैं, जबकि सीटें 877 हैं।, मिरांडा की 1165 सीट पर 1145 ऐडमिशन हो चुके हैं। किरोड़ीमल कॉलेज में 1105 ऐडमिशन हो चुके हैं। इनके अलावा जाकिर हुसैन कॉलेज 1059 और ईवनिंग में शहीद भगत सिंह ईवनिंग कॉलेज में 1012 ऐडमिशन हो चुके हैं। यानी इन कॉलेजों में कुछ ही कोर्स में जनरल कैटिगरी के लिए ऐडमिशन का मौका है। आरक्षित वर्ग की सीटों के लिए स्टूडेंट्स आज से यहां कोशिश कर सकते हैं। इन कॉलेजों के खाते में बहुत जगहजहां डीयू के कुछ कॉलेजों में बंपर ऐडमिशन हुए हैं, वहीं कई कॉलेजों में ऐडमिशन का खाता 50 से भी नीचे है। श्यामलाल ईवनिंग कॉलेज में पहली लिस्ट में सिर्फ 6 ऐडमिशन हुए हैं। इंस्टिट्यूट ऑफ होम इकनॉमिक्स में सिर्फ 19, डिपार्टमेंट ऑफ जर्मनिक ऐंड रोमांस में 30, श्री अरबिंदो कॉलेज में 34, श्यामलाल कॉलेज में 48, मोतीलाल नेहरू ईवनिंग कॉलेज में 54 ऐडमिशन हुए हैं। यही नहीं, अदिति महाविद्यालय, महाराजा अग्रसेन, केशव महाविद्यालय, मोतीलाल नेहरू, पीजीडीएवी, रामलाल आनंद, शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ ऐप्लाइड साइंसेज जैसे कई कॉलेजों में 100 से 200 के बीच ऐडमिशन हुए हैं। इन सभी कॉलेजों .25 से लेकर 2% तक कटऑफ घटाई है। पॉलिटिकल साइंस, इको, इंग्लिश, मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, हिस्ट्री, बीए, हिंदी ऑनर्स, फिलॉसफी जैसे प्रोग्राम में अब भी ऐडमिशन लिया जा सकता है, टॉप कोर्सों में कटऑफ में कमी .25% से .5% ही है। साइंस के कोर्सेज में एवरेज 1% तक गिरावट आई है। यहां टॉप कोर्सों में चांसएसआरसीसी, कमला नेहरू कॉलेज, किरोड़ीमल, शहीद भगत सिंह कॉलेज, शिवाजी, हंसराज, रामजस, गार्गी, श्री अरबिंदो, एसआरएसडी, राजधानी, वेंकी, समेत कई कॉलेजों में अभी स्टूडेंट्स के लिए कुछ कोर्सों में चांस है। दूसरी ओर, एसआरएसडी में 996, हंसराज कॉलेज में 814, कमला नेहरू कॉलेज में 609, रामजस 679, शहीद भगत सिंह 608, दौलतराम 524 स्टूडेंट्स को अलग अलग कोर्स में सीटें दे चुका है यानी यहां कुल कोर्सें में मौका है। हालांकि, इन कॉलेजों में दो-तीन टॉप कोर्स में सीटें जनरल कैटिगरी के लिए भर चुकी हैं। मिरांडा हाउस में अब भी इकनॉमिक्स, सोसियॉलजी, फिलॉसफी समेत साइंस के कुछ ऑनर्स कोर्स और लैंग्वेज के साथ बीए में ऐडमिशन जनरल के लिए भी होंगे। इंग्लिश ऑनर्स एलएसआर, किरोड़ीमल, हंसराज, रामजस, अरबिंदो, दयाल सिंह, एआरएसडी, गार्गी, आईपी समेत कई कॉलेज में अब भी मौजूद है।
https://ift.tt/2XJBlWw
from Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times https://ift.tt/2Xo9iMY
July 03, 2019 at 05:22PM
No comments:
Post a Comment