नई दिल्ली आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड से हार के साथ ही भारतीय टीम का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना चूर-चूर हो गया। इस हैरान करने वाली हार के बाद पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज आलोचकों के निशाने पर हैं, लेकिन यहां सचिन तेंडुलकर का उन्हें सपॉर्ट मिला है। मास्टर ब्लास्टर ने न केवल धोनी का सपॉर्ट किया है, बल्कि विराट और रोहित के अलावा अन्य खिलाड़ियों को अपना रोल समझने की नसीहत भी दी है। हार से निराश दिख रहे तेंडुलकर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों ने 240 रन के लक्ष्य को काफी बड़ा बना दिया। न्यू जीलैंड के खिलाफ 18 रन की हार के साथ भारत विश्व कप से बाहर हो गया। तेंडुलकर ने कहा, ‘मैं निराश हूं, क्योंकि हमें बिना किसी संदेह के 240 रन का लक्ष्य हासिल करना चाहिए था। यह बड़ा स्कोर नहीं था। हां, न्यू जीलैंड ने शुरुआत में ही तीन विकेट चटकाकर स्वप्निल शुरुआत की।’ हमेशा रोहित-विराट पर निर्भर होना गलत इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘लेकिन मुझे लगता है कि हमें अच्छी शुरुआत के लिए हमेशा या ठोस आधार तैयार करने के लिए विराट कोहली पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। उनके साथ खेल रहे खिलाड़ियों को भी अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी।’ भारतीय गेंदबाजों ने न्यू जीलैंड को आठ विकेट पर 239 रन पर रोक दिया था जिसके बाद टूर्नमेंट में पहली बार भारत का प्रतिष्ठित शीर्ष क्रम नाकाम रहा और विराट कोहली की टीम 49 .3 ओवर में 221 रन पर आउट हो गई। भारतीय टीम एक समय 92 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद करारी हार की ओर बढ़ रही थी लेकिन धोनी (50) और जडेजा (77) ने सातवें विकेट के लिए 116 रन जोड़कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा। धोनी ही क्यों करें मैच फिनिश?तेंडुलकर ने कहा, ‘यह सही नहीं है कि हर बार धोनी से मैच को फिनिश करने की उम्मीद की जाए। वह बार बार ऐसा करता आया है।’ भारत के मध्यक्रम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि धोनी और जडेजा भले ही मैच को खत्म नहीं कर पाए लेकिन वे शानदार थे। लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘केन विलियमसन और न्यू जीलैंड को लगातार दूसरे विश्व कप फाइनल में जगह बनाने की बधाई। रविंद्र जडेजा ने धोनी के साथ मिलकर शानदार संघर्ष किया और भारत को इतना करीब ले गए लेकिन न्यू जीलैंड ने नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी की और यह निर्णायक रहा।’ दिग्गज निराश पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘दिल टूट गया। न्यू जीलैंड को बधाई। बेहतरीन प्रदर्शन किया जडेजा।’ सुरेश रैना का मानना है कि विश्व कप से बाहर होने के बावजूद भारत ने टूर्नमेंट में अपने प्रदर्शन से लाखों दिल जीते। रैना ने ट्वीट किया, ‘लड़कों भाग्य ने साथ नहीं दिया। अच्छा खेले। टूर्नमेंट के दौरान अपने प्रदर्शन से आपने दिल जीते। न्यू जीलैंड को बधाई।’ क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर ने लिखा, ‘मेरी नजरों में भारत चैंपियन टीम से कम नहीं। सात मैच जीते दो हारे। अंतिम मैच काफी करीबी रहा। अच्छा काम किया भारत।’
https://ift.tt/2JsXctc
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2LHe7tE
July 10, 2019 at 05:02PM
No comments:
Post a Comment