वर्ल्ड कपः कितने ओवर में कितने रन, बारिश में हार-जीत का गणित - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

वर्ल्ड कपः कितने ओवर में कितने रन, बारिश में हार-जीत का गणित

Share This
मैनचेस्टर का पहला सेमीफाइनल बारिश की वजह से रिजर्व डे में चला गया है। आज मैच उसी जगह से शुरू होगा, जहां मंगलवार को बारिश की वजह से रुका था। यानी टीम इंडिया की तरफ से 47वां ओवर भुवनेश्वर कुमार पूरा करेंगे। क्रीज पर रॉस टेलर और टॉम लेथम मौजूद रहेंगे। मंगलवार को उस वक्त बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा जब भुवनेश्वर 47वें ओवर की दूसरी गेंद फेंकने जा रहे थे। उस वक्त न्यू जीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 211 रन था। टेलर 67 रन और लेथम 3 रन बनाकर खेल रहे थे। आज भी बारिश की आशंका आज के लिए भी मौसम का पूर्वानुमान कुछ अच्छा नहीं है। आज सुबह में बारिश की 10 प्रतिशत आशंका है लेकिन दोपहर में 35 से 40 प्रतिशत आशंका है। देखें स्कोरकार्ड: आज मौसम ठीक रहा तो आज मौसम ठीक रहा तो न्यू जीलैंड मंगलवार के स्कोर के आगे से खेल शुरू करेगा। इस तरह यह मैच 50-50 ओवर का होगा। भारत के लिहाज से यह अच्छी स्थिति रहेगी क्योंकि मैच पर टीम इंडिया की मजबूत पकड़ है। आज भी बारिश ने डाला खलल तो ओवर घटेंगे अगर आज भी बारिश खलल डालती है और ज्यादा प्रभावित करती है तो भारत के सामने डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से संशोधित टारगेट होगा। आईसीसी के नियमों के मुताबिक इस मैच का तभी नतीजा निकल सकता है जब बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम (इस मामले में भारत) कम से कम 20 ओवर खेले। बारिश का कहर ज्यादा रहा तो भारत के सामने यह रहेगा टारगेट अगर आज कीवी पारी शुरू नहीं हो पाती है (ज्यादा देर तक बारिश होता रहा तो) तो भारत को कम से कम 20 ओवरों तक खेलना होगा। डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से भारत के सामने ये लक्ष्य हो सकते हैं। * आज न्यू जीलैंड ने बल्लेबाजी नही की तो भारत के सामने संशोधित टारगेट
ओवर संशोधित लक्ष्य
20 148
25 172
30 192
35 209
40 223
46 237
20 ओवरों में भारत को 148 रन का संशोधित लक्ष्य मिलेगा। अगर भारतीय पारी के 25 ओवर तक हो पाते हैं तो उसे जीत के लिए 172 रन बनाने होंगे। इसी तरह 30 ओवर में 192 रनों का लक्ष्य होगा। अगर टीम इंडिया 35 ओवरों तक बल्लेबाजी करती है तो उसे जीत के लिए 209 रन बनाने होंगे। इसी तरह टीम इंडिया को 40 ओवरों में जीत के लिए 223 और 46 ओवरों में 237 रन बनाने होंगे। बारिश से आज का खेल धुल गया तो भारत होगा फाइनल में इस मैच का नतीजा तभी निकल सकता है जब भारत को कम से कम 20 ओवर खेलने को मिले। अगर ज्यादा बारिश हुई और आज खेल मुमकिन नहीं हुआ तो यहां लीग स्टेज में दोनों टीमों के प्रदर्शन के लिहाज से फाइनलिस्ट तय होगा। ऐसी सूरत में टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर जाएगी क्योंकि लीग स्टेज में उसके 15 पॉइंट हैं जबकि न्यू जीलैंड के सिर्फ 11 पॉइंट है। लीग चरण के दौरान दोनों टीमों का आपस में मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला था।

https://ift.tt/32erMOx
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2XyPIIV

July 09, 2019 at 04:59PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork