विशेष संवाददाता, नई दिल्ली की चौथी कटऑफ में 10 हजार से भी कम सीटों के लिए ही ऐडमिशन होंगे, अब तक 54 हजार ऐडमिशन हो चुके हैं। इन सीटों के बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स और साइंस के कुछ कोर्सों में जनरल कैटिगरी को अब भी कई कॉलेजों में जगह मिलेगी, मगर नामी कॉलेज में सीटें अब भर चुकी हैं। हालांकि, एंट्रेंस वाले अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम के रिजल्ट आने के बाद कई स्टूडेंट्स अपने ऐडमिशन कैंसल करेंगे। यानी एक बार फिर सीटें खाली होंगी और फिर से कुछ कोर्स खुल सकते हैं। साथ ही, कुछ रिजर्व्ड कैटिगरी के लिए सीटें अब भी खाली हैं, डीयू जल्द ही इस सीटों के लिए स्पेशल ड्राइव शुरू कर सकता है। डीयू के प्रिंसिपल्स की राय है कि चौथी कटऑफ में हर हाल में अपनी सीट पक्की करें, क्योंकि जनरल कैटिगरी के लिए आखिरी मौका भी हो सकता है। इसके बाद गिनती की सीटें ही उनके लिए बचेंगी। पिछले सालों का ट्रेंड भी यही कहता है। चौथी कटऑफ में .25% से लेकर 1% की गिरावट रहेगी। कॉमर्स के कोर्स कई कॉलेजों में खुले रहेंगे, मगर एसआरसीसी, एलएसआर जैसे नामी कॉलेजों में जनरल के लिए सीटें भर चुकी हैं। बुधवार को उन कॉलेजों को अच्छी खासी तादाद में ऐडमिशन हुए, जिन्होंने कटऑफ 1 से 2 पर्सेंट तक गिराई। साथ ही, वे कॉलेज जहां गिनती की जनरल कैटिगरी की सीटें बची हैं, वहां भी ऐडमिशन हुए हैं। इस लिस्ट में एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज 4200 से ज्यादा स्टूडेंट्स शिफ्ट हुए हैं। तीसरी लिस्ट में साउथ कैंपस के पीजीडीएवी कॉलेज में 1 से 2% तक कटऑफ गिराई थी, जिसका फायदा स्टूडेंट्स ने लिया। पीजीडीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मुकेश अग्रवाल ने बताया, तीसरी कटऑफ में हमें करीब 650 स्टूडेंट्स मिले हैं, पहले और दूसरे दिन 440 और आखिरी दिन 207 स्टूडेंट्स। 1238 सीटों पर 1168 ऐडमिशन हो चुके हैं और अब चौथी लिस्ट में जनरल के लिए कई कोर्स बंद हो रहे हैं। ईस्ट दिल्ली के डॉ बीआर आंबेडकर कॉलेज में भी 70% से ज्यादा सीटें भर चुकी हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ जी के अरोड़ा कहते हैं, इस लिस्ट में कॉलेज के अलग-अलग प्रोग्राम में 210 स्टूडेंट्स ने ऐडमिशन लिया है, कैंसिलेशन बहत कम हुए हैं। श्री अरबिंदो कॉलेज में जहां पहले दिन 70 ऐडमिशन और 60 कैंसिलेशन हुए, दूसरा और तीसरा दिन राहत भरा रहा। प्रिसिंपल डॉ विपिन अग्रवाल बताते हैं, ऐडमिशन के दूसरे दिन सिर्फ 20 ऐडमिशन कैंसल हुए हैं और तीसरे दिन 135 ऐडमिशन हुए और एक भी ऐडमिशन कैंसल नहीं हुआ। अब तक 1160 ऐडमिशन हो चुके हैं।
https://ift.tt/2NZrLey
from Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times https://ift.tt/2Lompr9
July 11, 2019 at 04:55PM
No comments:
Post a Comment