Redmi Note 7 को लेकर काफी समय से अटकलें और चर्चा का दौर चल रहा है. हाल ही में भारत में इसके लॉन्च को लेकर खबर आई कि यह फोन 12 फरवरी को पेश किया जाएगा. लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि लीक हुई लॉन्च तारीख फर्जी है. जानकारी की मानें तो इस फोन के साथ शियोमी अपने सब-ब्रांड ‘Redmi’ को अलग ब्रांड के तौर पर पेश करेगी. इसके फीचर्स और डिजाइन को लेकर पहले ही सामने आ चुकी हैं और अब इसकी कीमत को लेकर कयास लगाया जा रहा है. Redmi Note 7 चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है. चीन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 999 युआन, जो लगभग 10,541 रुपए है. वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 1,199 युआन यानी 12,652 रुपए है. Redmi Note 7 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 1,399 युआन यानी 14,762 रुपए रखी गई है. समझा जा रहा है कि शियोमी भारत में Redmi Note 7 फोन को 10,000 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है. 48 मेगापिक्सल कैमरे और दमदार फीचर्स वाले Redmi Note 7 की सस्ती कीमत शियोमी फैंस को खुश कर सकती है. बता दें कि भारत में Redmi Note 6 Pro को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, यानी की जल्द लॉन्च होने वाला Redmi Note 7, Redmi Note 6 Pro से भी सस्ता हो सकता है. चीन में पिछले महीने लॉन्च हो चुके Redmi Note 7 से इसके फीचर्स का अंदाजा लगाया जा सकता है. मोबाइल मार्केट में मौजूद कई फोन को यह कड़ी टक्कर देगा. इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी LTPS Display है, जिसका रेश्यो 19:5:9 है और इसमें 450 निट्स ब्राइटनेस, 84 परसेंट NTSC कलर गेमट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5डी Curve Glass प्रोटेक्शन है. Redmi Note 7 Qualcomm Snapdragon 660 octa-core SoC पर काम करेगा, इसमें 3जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी RAM का ऑप्शन है जिसकी स्टोरेज 32 GB और 64 GB है. इस फोन में फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है. इसके अलावा फोन में 4000 MAh बैटरी है और Quick Charge सपोर्ट का Option भी है. लॉन्च हुई MOTO G7 सीरीज Lenevo के स्वामित्व वाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने अपनी नई Moto G7 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज के तहत Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play और Moto G7 Power स्मार्टफोन्स पेश किए गए हैं. यह सभी स्मार्टफोन दमदार बैटरी के साथ आते हैं. Motorola के मुताबिक, इन फोन की बिक्री सबसे पहले मैक्सिको और ब्राजील में शुरू की जाएगी. इसके बाद ही इन्हें भारत में लॉन्च किया जाएगा. इनकी कीमत 199 डॉलर यानी करीब 14,200 रुपए से शुरू है.
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News टेक्नोलॉजी Firstpost Hindi http://bit.ly/2SHnlKe
February 10, 2019 at 10:46PM
इस दिन भारत में लॉन्च होगा Redmi Note 7, Moto G7 सीरीज हुआ लॉन्च
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment