कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 12 की एक्स कंटेस्टेंट सृष्टि रोड और उनके बॉयफ्रेंड मनीष नागदेव के ब्रेकअप की खबरों ने पिछले दिनों सुर्खियां बना दी. दोनों के ब्रेकअप की खबर तब तेज हो गई जब हाल ही में सृष्टि रोड के बॉयफ्रेंड मनीष नागदेव ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. इसके पीछे वजह रोहित सुचांती को माना जा रहा है. अब bollywood life.con की रिपोर्ट के मुताबिक मनीष से ब्रेकअप के बाद हाल ही में सृष्टि ने रोहित के जमकर पार्टी की. इस पार्टी में रोहित के साथ बिग बॉस 12 का हिस्सा रह चुकी उर्वशी बानी, सोमी खान और रोशमी बानिक भी शरीक हुई. इस पार्टी के फोटोज और वीडियो इन सभी ने अपने सोशल हैंडल पर शेयर किये हैं. View this post on Instagram A post shared by Urvashi Vani (@imurvashivani) on Feb 11, 2019 at 2:12am PST View this post on Instagram A post shared by SR (@sr_fc_page) on Feb 10, 2019 at 9:05am PST वहीं हाल ही में मनीष ने खुद अपने ब्रेकअप की खबर पर मुहर लगा दी थी. मनीष ने बॉम्बे टाइम्स को इंटरव्यू देते हुए बताया था कि इसके पीछे कोई तीसरा इंसान नहीं है. मनीष का कहना है कि, ‘मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि हमारे बीच कुछ चीजों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी. वहीं मनीष ने कहा था कि, ‘हमारा रिश्ता किसी तीसरे शख्स की वजह से नहीं टूटा है. आप जो खबरें पढ़ रहे है वह गलत है. इस ब्रेकअप के पीछे रोहित सुचांती के साथ-साथ किसी भी लड़की या लड़के का कोई हाथ नहीं है. वहीं रोहित ने भी सृष्टि और मनीष के ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ''आपने बिग बॉस शो देखा होगा. क्या आपको कभी ऐसा लगा कि मैंने अपनी हदें पार कीं. सृष्टि और मैं सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. जहां तक उनकी पर्सनल लाइफ की बात है, ये उनका फैसला है वो क्या चाहती हैं. वे एक सेंसिबल और स्मार्ट गर्ल हैं.''
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2RYLwQ8
February 11, 2019 at 05:41AM
Home
Entertainment
feed
मनीष नागदेव से ब्रेकअप के बाद रोहित सुंचाती के साथ पार्टी करती हुई नजर आई सृष्टि रोड, ये रहे सबूत
मनीष नागदेव से ब्रेकअप के बाद रोहित सुंचाती के साथ पार्टी करती हुई नजर आई सृष्टि रोड, ये रहे सबूत
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment