IPL से बाहर होने पर बोले वॉर्नर, कैच छोड़ने वाली टीम टूर्नमेंट नहीं जीत सकती - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

IPL से बाहर होने पर बोले वॉर्नर, कैच छोड़ने वाली टीम टूर्नमेंट नहीं जीत सकती

Share This
अबु धाबी पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को के दूसरे क्वॉलिफायर में दिल्ली कैपिटल्स से हार के साथ लीग से बाहर होना पड़ा। हैदराबाद के कप्तान ने टीम की फील्डिंग को देखकर स्वीकार किया कि इस तरह के लचर प्रदर्शन से वे टूर्नमेंट जीतने के हकदार नहीं थे। उन्होंने साथ ही कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उन्हें अपने अभियान पर गर्व है। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए क्वॉलिफायर-2 मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन बनाए और फिर सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर 172 रन पर रोक दिया। दिल्ली के लिए ओपनर शिखर धवन ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। उनके अलावा शिमरोन हेटमायर ने नाबाद 42 रन की पारी खेली। पढ़ें, 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के केन विलियमसन ने 67 रन बनाए लेकिन दिल्ली की घातक गेंदबाजी के आगे वह 8 विकेट खो बैठी। कागिसो रबाडा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके जबकि मैन ऑफ द मैच रहे स्टॉयनिस ने 3 विकेट लिए। अब दिल्ली की फाइनल में मुंबई इंडियंस से भिड़ंत होगी। वॉर्नर ने सनराइजर्स की 17 रन से हार के बाद कहा, ‘अगर आप कैच छोड़ते हो और मौके गंवाते हो तो फिर जीत हासिल नहीं कर सकते हो। मुझे लगता है कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी में खराब शुरुआत के बाद हमने वापसी की लेकिन फील्डिंग में हमारा रवैया हार का कारण बना।’ दिल्ली के दोनों सलामी बल्लेबाजों मार्कस स्टॉयनिस और शिखर धवन के कैच छूटे जबकि कुछ आसान रन भी दिए गए। वॉर्नर ने हालांकि आईपीएल में अपने अभियान पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि तीसरे स्थान पर रहना उनकी टीम के लिए गर्व की बात है क्योंकि किसी ने भी यह अनुमान नहीं लगाया था कि उनकी टीम यहां तक पहुंचेगी। पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘पहली बात तो यह है कि हमें शुरू में किसी ने दावेदार नहीं बताया था। हर कोई मुंबई इंडियंस, दिल्ली और आरसीबी की बात कर रहा था। मुझे अपने अभियान पर वास्तव में गर्व है। खिलाड़ियों की चोट भी मसला रही लेकिन आपको इसके साथ आगे बढ़ना होता है। आज हम जहां हैं उस पर मुझे गर्व है।’

https://ift.tt/3p4axLg
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/35cIQrP

November 08, 2020 at 06:33PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork