IPL फाइनल में भी ओपनिंग करेंगे स्टॉयनिस? दिया यह जवाब - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Dark%25400.25x

Information to Everyone

.com/blogger_img_proxy/

Post Top Ad

demo-image

IPL फाइनल में भी ओपनिंग करेंगे स्टॉयनिस? दिया यह जवाब

Share This
.com/blogger_img_proxy/
अबु धाबीयुवा बल्लेबाज की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम रविवार को क्वॉलिफायर-2 में पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंची। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ओपनिंग करने उतरे। शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन बनाए और फिर सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर 172 रन पर रोक दिया। पढ़ें, स्टॉयनिस ने 38 रन की तूफानी पारी खेलने के अलावा 26 रन देकर तीन विकेट भी झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। स्टॉइनिस ने जीत के बाद कहा, ‘शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी का मौका मिलना शानदार है। शुरू में गेंद थोड़ा स्विंग हो रही थी। हमने पहले स्थिति को भांपा और फिर अपने शॉट खेले।' उनसे जब पूछा गया कि क्या वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल में भी ओपनिंग करेंगे तो उन्होंने कहा, 'मुझे पता नहीं कि मैं फाइनल में पारी की शुरुआत करूंगा। हम टीम के चीफ कोच रिकी (पॉन्टिंग) से बात करेंगे और फिर देखते हैं कि क्या फैसला करते हैं।’ स्टॉयनिस को सलामी बल्लेबाजी के रूप में भेजने के बारे में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘पहले विकेट के लिए हमारी अच्छी साझेदारी नहीं रही थी। हमें तेज शुरुआत की दरकार थी और हमें लगा कि अगर स्टॉयनिस ज्यादा गेंद खेलें तो वह हमें बेहतर स्थिति में पहुंचा सकते हैं।’

https://ift.tt/3pkQEzU
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2U7y3ZE

November 08, 2020 at 04:28PM
Comment Using!!

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages