दुबई प्लेऑफ की दौड़ ‘अगर मगर’ के फेर में फंसी होने के बीच राजस्थान रॉयल्स जीत की लय को कायम रखते हुए आज कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के इरादे से उतरी है। आखिरी लीग मैच जीतने के साथ रॉयल्स को दूसरे नतीजे भी अपने पक्ष में रहने की प्रार्थना करनी होगी। उन्हें अपना नेट रनरेट भी बेहतर रखना है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। scorecard पारी का पहला चौकाराजस्थान की ओर से दूसरा ओवर वरूण ऐरोन लेकर आए। एरोन की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल ने चौका जड़ दिया। गिल को शॉर्ट पिच गेंद पसंद आती है और वो इस पर बेहतर शॉट खेलते हैं। गिल के बैट से पारी का पहला चौका आया। राजस्थान की पारी शुरू, विकेट राजस्थान की पारी शुरू हो चुकी है। पारी की शुरुआत करने नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी मैदान पर आए। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर पहला ओवर लेकर आए और तीसरी ही गेंद पर नीतीश राणा को चलता कर दिया। नीतीश राणा अपना खाता भी नहीं खोल पाए। राजस्थान ने जीता टॉस राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैदान में अब ओस गिरने लगी है। ओस के कारण गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए ज्यादातर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर रहे हैं। आज का ये मैच बेहद अहम है दोनों टीमों के लिए ये मैच करो या मरो स्थिति वाला है। पॉइंट्स टेबल की गणितरॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स फॉर्म में लौट आए हैं जिन्होंने पंजाब के खिलाफ शुक्रवार को दो विकेट लेने के साथ अर्धशतक भी बनाया। उसके पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नॉट आउट सेंचुरी जड़ी थी। केकेआर के लिए प्लेऑफ की राह सबसे मुश्किल है चूंकि उसका रनरेट सभी टीमों से खराब है। अगर वे रॉयल्स को हरा देते हैं और कोई और टीम 14 अंक तक नहीं पहुंच पाती तो ही वह क्वॉलिफाइ करेगी। संभावित प्लेइंग XIराजस्थान रॉयल्स: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन,कार्तिक त्यागी। कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमान गिल, नीतीश राणा, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, इयॉन मार्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्युसन,वरुण चक्रवर्ती। हेड टु हेड कुल मैच 22 RR जीता 10 KKR जीता 11 बेनतीजा/ टाई 1 टॉप परफॉर्मर बैटिंग: RR- संजू सैमसन (13 मैच, 374 रन), KKR- शुभमान गिल (13 मैच, 404 रन) बोलिंग: RR- जोफ्रा आर्चर (13 मैच, 19 विकेट), KKR- वरुण चक्रवर्ती (12 मैच, 15 विकेट)
https://ift.tt/2HXLfNG
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2TFAjXV
November 01, 2020 at 02:49AM
No comments:
Post a Comment