IPL : चेन्नै सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब @ अबु धाबी, LIVE अपडेट्स - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

IPL : चेन्नै सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब @ अबु धाबी, LIVE अपडेट्स

Share This
अबु धाबी तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल-13 का 53वां मुकाबला अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नै टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। राहुल ने जड़ा पारी का पहला सिक्स कैप्टन लोकेश राहुल ने पारी का पहला सिक्स दीपक चाहर के पारी के तीसरे ओवर में लगाया। इस ओवर की तीसरी गेंद जो, वाइड जा रही थी, उस पर राहुल ने बल्ला लगाया और टॉप एज लेते हुए गेंद फील्डर के ऊपर से निकल गई। पहले ही ओवर में मयंक ने खोले हाथ, जड़े 2 चौकेमयंक अग्रवाल ने पहले ही ओवर में हाथ खोले और 2 चौके जड़े। उन्होंने दीपक चाहर की दूसरी गेंद को मिड ऑन पर खेला और बाउंड्री लगाई जबकि चौथी गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग में बाउंड्री के पार भेजा। ओपनिंग को उतरे राहुल और मयंक पंजाब के कैप्टन लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग को उतरे। चेन्नै के पेसर दीपक चाहर का पहला ओवर। मयंक In, मैक्सवेल Outकिंग्स इलेवन पंजाब टीम में मैच के लिए बदलाव किए गए हैं। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और अर्शदीप को बाहर किया गया है जबकि मयंक अग्रवाल और जेम्स नीशम की वापसी हुई है। वहीं, चेन्नै टीम में भी तीन बदलाव हैं और फाफ, ताहिर और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है। चेन्नै के ओपनर शेन वॉटसन, मिशेल सैंटनर और कर्ण शर्मा को बाहर किया गया है। प्लेइंग-XI चेन्नै सुपर किंग्स- फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (wk / c), एन जगदीशन, रविंद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी गिडी और इमरान ताहिर किंग्स इलेवन पंजाब - लोकेश राहुल (wk/ c), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, जेम्स नीशम, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई और मोहम्मद शमी पंजाब को चाहिए सिर्फ जीत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है लेकिन पंजाब के सामने स्थिति थोड़ी मुश्किल बन गई है। प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार किंग्स इलेवन पंजाब को सीएसके के खिलाफ हर हालत में अच्छी जीत दर्ज करनी होगी, जबकि चेन्नै के लिए यह प्रतिष्ठा का ही मुकाबला है। जीत के बावजूद दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भरशुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों सात विकेट से हराने के बाद पंजाब की उम्मीदों को करारा झटका लगा। केएल राहुल की टीम ने लगातार पांच मैच जीतकर प्लेऑफ की संभावना प्रबल की थी लेकिन, इस हार के बाद पंजाब का भविष्य अब उसके हाथ में नहीं रह गया है। सीएसके को हराने के बाद भी उसे दूसरे मैचों के नतीजे अनुकूल रहने की दुआ करनी होगी। पहली बार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई चेन्नै जीत के साथ विदा लेना चाहेगी। धोनी की टीम ने आरसीबी और केकेआर के खिलाफ लगातार दो मैच जीते हैं। हेड टु हेड कुल मैच 23 KXIP जीता 9 CSK जीता 14 टॉप परफॉर्मर बैटिंग: KXIP- केएल राहुल (13 मैच, 641 रन), CSK- फाफ डुप्लेसिस (12 मैच, 401 रन) बोलिंग: KXIP- मोहम्मद शमी (13 मैच, 20 विकेट), CSK- सैम कुरन (13 मैच, 13 विकेट)

https://ift.tt/2HTJkd0
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/34KrSRb

October 31, 2020 at 11:32PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork