CSK vs KXIP: गायकवाड़ बने जीत के हीरो, सीजन में जड़ी लगातार तीसरी फिफ्टी - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Dark%25400.25x

Information to Everyone

.com/blogger_img_proxy/

Post Top Ad

demo-image

CSK vs KXIP: गायकवाड़ बने जीत के हीरो, सीजन में जड़ी लगातार तीसरी फिफ्टी

Share This
.com/blogger_img_proxy/
अबु धाबी तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स ने IPL-13 के मुकाबले में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हरा दिया। यह दोनों ही टीमों का लीग चरण का अंतिम मैच था। हार के साथ पंजाब टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। पंजाब ने दीपक हुड्डा (62*) के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाए जिसके बाद चेन्नै ने रुतुराज गायकवाड़ (62*) के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 18.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। गायकवाड़ ने 49 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का लगाया और नाबाद लौटे। पढ़ें, मैन ऑफ द मैच रहे गायकवाड़ ने सीजन में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा। गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस (48) ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। फिर अंबाती रायुडू (30*) के साथ 72 रन की अविजित साझेदारी की। रायुडू 30 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। गायकवाड़ ने इससे पहले केकेआर के खिलाफ 72 और आरसीबी के खिलाफ दुबई में नाबाद 65 रन की पारी खेली थी। मैच के बाद उन्होंने कहा, 'मैं हर फॉर्मेट में घरेलू सर्किट में अच्छा स्कोर कर रहा था, इसलिए मुझे आत्मविश्वास महसूस हो रहा था। मुझे एंकर बनना था, सुनिश्चित करना था कि टीम जीत जाए और मैं अंत तक क्रीज पर रहूं। शुरू में टीम के साथ प्रैक्टिस की लेकिन कुछ मैचों को मिस करना, मेरे लिए मुश्किल था लेकिन मैनेजमेंट और टीम के हर साथी ने सुनिश्चित किया कि मैं सकारात्मक रहूं।'

https://ift.tt/3kPNtNP
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3mEVcik

November 01, 2020 at 05:00AM
Comment Using!!

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages