विराट कोहली ने ली पैटरनिटी लीव, फैसले से हैरान और निराश हैं स्टीव वॉ - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Dark%25400.25x

Information to Everyone

.com/blogger_img_proxy/

Post Top Ad

demo-image

विराट कोहली ने ली पैटरनिटी लीव, फैसले से हैरान और निराश हैं स्टीव वॉ

Share This
.com/blogger_img_proxy/
सिडनी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के बाद लौट आएंगे। विराट जनवरी में पिता बनने वाले हैं और अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए वह भारत लौट आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ हालांकि मंगलवार को कहा कि वह कोहली के इस फैसले से हैरान और निराश हैं। इस महान कप्तान का कहना है कि कि इससे इस सीरीज का रोमांच कम हो सकता है। 32 वर्षीय विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जनवरी में माता-पिता बनने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की थी। कोहली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 17 दिसंबर से ऐडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव की इजाजत दे दी है। वह सीरीज के बाकी तीन मैचों में नहीं खेलेंगे। पढ़ें, विराट कोहली की गैर-मौजूदगी से बेशक ऑस्ट्रेलिया को इस बॉर्डर-गावसकर सीरीज मे फायदा होगा लेकिन प्रसारणकर्ता और क्रिकेट प्रमुखों को लग रहा है कि कोरोना वायरस के चलते पहले से ही प्रभावित क्रिकेट को और झटका लगेगा। 168 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले वॉ ने कहा, 'मैं थोड़ा निराश हूं कि कोहली यहां नहीं होंगे- थोड़ा हैरान भी हूं।' उन्होंने कहा, 'वह अपने करियर में काफी कुछ हासिल कर चुके हैं उसके बाद यह उनके करियर की एक अहम सीरीज के रूप में नजर आ रही थी। लेकिन बेशक, परिवार सबसे पहले आता है।' भारतीय टीम इस सप्ताह ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी। वहां टीम दो सप्ताह क्वॉरनटीन में बिताएगी और 27 नवंबर से पहला वनडे इंटरनैशनल मैच खेला जाएगा। पढ़ें, कोहली तीन वनडे, तीन टी20 इंटरनैशनल और पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की कप्तानी करेंगे। सीरीज का दूसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में होगा। और तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी और चौथा व आखिरी मैच 15 जनवरी से ब्रिसबन से होगा। वॉ ने कहा कि कोहली की गैरमौजूदगी से सीरीज पर कुछ असर तो पड़ेगा। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम तो यही चाहेगी कि कोहली भी इस सीरीज में खेलें। उन्होंने कहा, 'यह दो साल पहले की उस सीरीज की ही तरह है जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ शामिल नहीं थे।' वॉ ने कहा कि आप सर्वश्रेष्ठ संभावित के खिलाफ खेलना चाहते हैं खास तौर पर तब जब मुकाबला हैवीवेट टाइटल का हो। कोहली हालांकि पहले मैच के बाद लौट आएंगे वहीं रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। रोहित को चोट के कारण सीमित ओवरों की टीम में शामिल नहीं किया गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम चीफ ऐग्जिक्यूटिव निक हॉल्की का कहना है कि उन्हें इस बात का अंदाजा था। उन्होंने सिडनी रेडियो स्टेशन को बताया, 'जब उन्होंने प्रेगनेंसी के बारे में बताया था, मुझे लगा ही था कि ऐसा हो सकता है।' हॉल्की ने माना कि कोहली की गैरमौजूदगी क्रिकेट फैंस के लिए बड़े झटका होगा। उन्होंने कहा, 'बेशक, कोहली क्रिकेट के सुपरस्टार्स में शामिल हैं। वह 10 में से सात मैचों के लिए यहां आ रहे हैं।'

https://ift.tt/36nSdnQ
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2InILbE

November 09, 2020 at 10:03PM
Comment Using!!

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages