केन का 'वो' कैच, कोहली बोले- लपक लेते तो रिजल्ट कुछ और ही होता - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

केन का 'वो' कैच, कोहली बोले- लपक लेते तो रिजल्ट कुछ और ही होता

Share This
अबु धाबीधुरंधर बल्लेबाज की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का आईपीएल की चमचमाती ट्रोफी उठाने का सपना एक बार फिर टूट गया। उसे अबु धाबी में क्वॉलिफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। कैप्टन कोहली ने इस हार के लिए अपनी टीम के बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने साथ ही कहा कि यदि का कैच लपक लिया जाता तो मैच का परिणाम कुछ और होता। शेख जायेद स्टेडियम में शुक्रवार को आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 131 रन बनाए। उसकी तरफ से एबी डि विलियर्स ने 56 रन की पारी खेली। सनराइजर्स ने केन विलियमसन की नाबाद 50 रन की पारी से 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। पढ़ें, कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘अगर आप पहली पारी की बात करो तो मुझे नहीं लगता कि हमने पर्याप्त स्कोर बनाया था। हम थोड़े से अंतर से हार गए और अगर हमने केन (विलियमसन) को आउट कर दिया होता तो फिर परिणाम अलग होता। कुल मिलाकर हमने उनके गेंदबाजों को मनमाफिक गेंदबाजी करने दी और उन्हें दबाव में नहीं रखा।’ केन विलियमसन ने पारी के 18वें ओवर में नवदीप सैनी की दूसरी गेंद को सिक्स के लिए भेजा लेकिन लंबे कद के देवदत्त पडिक्कल ने 5 रन तो बचाए लेकिन वह इस मुश्किल कैच को लपकने में कामयाब नहीं हो पाए। हालांकि उनके प्रयास की सभी ने सराहना की। तब विलियमसन 37 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘पिछले चार मैच हमारे लिए काफी अजीब रहे। हमने सीधे फील्डर के हाथों में शॉट खेले। हमारे कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया तथा यह अच्छा सीजन रहा। देवदत्त (पडिक्कल) और (मोहम्मद) सिराज उन खिलाड़ियों में शामिल हैं। युजी (युजवेंद्र चहल) और एबी (डि विलियर्स) ने हमेशा की तरफ अच्छा प्रदर्शन किया।’ कोहली ने इस सीजन के बारे में कहा, ‘इस बार अपने या विरोधी टीम के मैदान पर खेलने जैसा मामला नहीं था। सभी के लिए परिस्थितियां एक जैसी थीं। आपको अपनी असली मजबूती दिखानी होती थी और संभवत: इसलिए यह बेहद प्रतिस्पर्धी सीजन रहा।’

https://ift.tt/3k26Y4t
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2JGJNQN

November 06, 2020 at 06:19PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork