आईपीएल के अंतिम महासमर में महारथी मुंबई का सामना दिलेर दिल्ली से - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

आईपीएल के अंतिम महासमर में महारथी मुंबई का सामना दिलेर दिल्ली से

Share This
दुबई पांचवां खिताब जीतने के इरादे लेकर उतरने वाली सितारों से सजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) मंगलवार को यहां फाइनल (IPL Final) में उतरेगी तो उसके सामने पहली बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाने वाली आत्मविश्वास से ओतप्रोत दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) खड़ी होगी जिसके पास ‘मैच विनर्स’ की कमी नहीं है। रोमांच से भरपूर मुकाबलों के 52 दिन पूरे होने के बाद अब इस ‘खास’ आईपीएल (IPL) का एक आखिरी मुकाबला शेष है। खास इसलिए कि तमाम चुनौतियों और बाधाओं के बावजूद इसके सफल आयोजन ने दर्शकों को कोरोना वायरस महामारी (Covid-19) से पैदा हुई नकारात्मकता से निजात पाने में मदद की है। आईपीएल (IPL) के सबसे सफल कप्तान () की नजरें पांचवें खिताब पर है । वहीं दिल्ली पिछले बारह सत्रों में फिसड्डी साबित होने के बाद पहली बार इस मुकाम तक पहुंची है। मुंबई (Mumbai Indians) ने 15 में से 10 मैच जीते जबकि दिल्ली (Delhi Capitals) ने 16 में से नौ मैचों में जीत दर्ज की। मुंबई के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में शुरू ही से दबदबा बनाए रखा। मुंबई के बल्लेबाजों ने 130 छक्के जड़े (Mumbai Indians Sixes) हैं जबकि दिल्ली ने 84 छक्के जमाए हैं। क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) का प्रदर्शन खास तौर पर काबिले तारीफ रहा। वहीं रोहित ने अपनी हैमस्ट्रिंग चोट को लेकर तमाम आशंकाओं को निर्मूल साबित करते हुए अच्छी कप्तानी की। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के गम को भुलाकर सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने जिस तरह बल्लेबाजी की, वह मिसाल बन चुके हैं । अब तक वह 60 चौके और 10 छक्के लगा चुके हैं । ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 29 छक्के लगाए हैं। दिल्ली के गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Radaba) (29 विकेट) और एनरिच नोर्जे (20 विकेट) अगर इन दोनों से पार पा भी लेते हैं तो पंड्या बंधु की चुनौती भी आसान नहीं है । दोनों जबर्दस्त फॉर्म में भी हैं। दिल्ली के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 600 से अधिक रन बना चुके हैं। अब उन्हें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के सटीक यॉर्कर और इनस्विंग का सामना करने के लिए कुछ खास करना होगा। इस सत्र में तीन मैचों में मुंबई ने दिल्ली पर एकतरफा जीत दर्ज की है लेकिन अगर सबसे अहम मुकाबले में दिल्ली बाजी मार लेती है तो ये तीनों हार बेमानी हो जाएंगी। दूसरे क्वॉलिफायर (IPL Qualifier 2) में लगा कि दिल्ली (Delhi Capitals Team) ने सही टीम संयोजन तलाश लिया है। पारी की शुरूआत मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis) से कराने का फैसला सही रहा। श्रेयस अय्यर () और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के औसत फॉर्म को देखते हुए शिमरोन हेटमायर (Shimron Hatmayer) पर तेज बल्लेबाजी का जिम्मा होगा। पावरप्ले में आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही इस मैच के जरिए अय्यर का भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी के लिए दावा पुख्ता हो सकता है। रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) कुशल रणनीतिकार के रूप में अपनी साख मजबूत करेंगे जबकि सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) चयन समिति को बल्ले से जवाब देना चाहेंगे । सभी की नजरें आईपीएल फाइनल (IPL Final) पर है लेकिन ‘रांची के उस राजकुमार’ की कमी जरूर खल रही है जिसकी टीम 2017 से लगातार आईपीएल फाइनल खेलती आई है । महेंद्र सिंह धोनी की कमी आईपीएल फाइनल में महसूस होगी लेकिन जिंदगी की ही तरह क्रिकेट किसी के लिए रुकता नहीं । टीमें : मुंबई इंडियन्स: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलेनगन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डीकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट। दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी सॉव, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिच नॉर्जे, डैनियल सैम्स।

https://ift.tt/2U8caJF
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32IRlJJ

November 09, 2020 at 01:00AM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork